ETV Bharat / business

ओमीक्रोन से मार्च तिमाही में प्रभावित हो सकती है आर्थिक वृद्धि दर : रिपोर्ट

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 6:14 PM IST

देश में ओमीक्रोन के साथ कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही विशेषज्ञों ने कोविड की तीसरी लहर की आशंका जताई है. कोरोना पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न राज्यों द्वारा प्रतिबंध सख्त किए जा रहे हैं. इससे सामान्य आर्थिक गतिविधियों पर दबाव पड़ सकता है.

आर्थिक वृद्धि दर
आर्थिक वृद्धि दर

मुंबई : एचडीएफसी बैंक के अर्थशास्त्रियों ने मंगलवार को कहा कि देश में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न राज्यों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण सामान्य आर्थिक गतिविधियों पर दबाव पड़ सकता है, जिसके चलते मार्च तिमाही में वृद्धि दर 0.30 प्रतिशत तक प्रभावित हो सकती है.

निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक के अर्थशास्त्रियों ने कहा कि पहले उनका अनुमान था कि चौथी तिमाही में वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत होगी, लेकिन ओमीक्रोन के प्रकोप के चलते ये 0.2-0.3 प्रतिशत तक प्रभावित हो सकती है.

उन्होंने कहा, 'राज्यों द्वारा कोविड से संबंधित प्रतिबंधों (लोगों की आवाजाही पर रात का कर्फ्यू, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्तरांओं का संचालन, कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के आने की अनुमति) के चलते वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने की आशंका है.'

यह भी पढ़ें- ओमीक्रोन के बाद कोरोना के नए वेरिएंट IHU ने बढ़ाई चिंता

अर्थशास्त्रियों ने एक टिप्पणी में कहा कि अधिक राज्यों के प्रतिबंध लगाने, प्रतिबंधों के जनवरी, 2022 से आगे बढ़ने, और वैश्विक पुनरुद्धार में मंदी के चलते इस समय नकारात्मक जोखिम बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारत में ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और कुल नए मामलों में से 60 प्रतिशत इस नए स्वरूप के संक्रमण के हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.