ETV Bharat / business

सुनील मित्तल का दावा, एयरटेल ने 13,000 करोड़ रुपये का पूरा बकाया भुगतान किया

author img

By

Published : Mar 11, 2020, 9:17 PM IST

दूरसंचार विभाग ने उस समय सभी दूरसंचार कंपनियों को पत्र लिखकर बाकी बचे बकाये का भुगतान यथाशीघ्र करने को कहा था. साथ ही उन्हें खुद से आकलित राशि के बारे में ब्योरा देने को कहा था ताकि सांविधिक बकाया का समुचित मिलान हो सके.

business news, sunil mittal, bharti airtel, agr, agr case, telecom ministry, कारोबार न्यूज, सुनील मित्तल, भारती एयरटेल, एजीआर, एजीआर मामला, दूरसंचार विभाग
सुनील मित्तल का दावा, एयरटेल ने 13,000 करोड़ रुपये का पूरा बकाया भुगतान किया

नई दिल्ली: भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने बुधवार को दावा किया कि कंपनी ने करीब 13,000 करोड़ रुपये के पूरे सांविधिक बकाया का भुगतान कर दिया है. सरकार ने चार मार्च को भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया तथा अन्य दूरंसचार कंपनियों को समायोजित सकल आय (एजीआर) बकाया मद में बची शेष राशि का भुगतान उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार बिना किसी विलम्ब के करने को कहा था.

उस लिहाज से मित्तल की उक्त टिप्पणी महत्वपूर्ण है. दूरसंचार विभाग ने उस समय सभी दूरसंचार कंपनियों को पत्र लिखकर बाकी बचे बकाये का भुगतान यथाशीघ्र करने को कहा था. साथ ही उन्हें खुद से आकलित राशि के बारे में ब्योरा देने को कहा था ताकि सांविधिक बकाया का समुचित मिलान हो सके.

दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश के साथ बुधवार को बैठक के बाद मित्तल ने कहा, "...हमने पूरी बकाया राशि का भुगतान कर दिया है."

उन्होंने कहा, "हमने 13,000 करोड़ रुपये की पूरी बकाया राशि का भुगतान कर दिया है. साथ ही 5,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त भुगतान किया है."

मित्तल के अनुसार सरकार ने कंपनियों से अपना सांविधिक बकाया का खुद से आकलन करने को कहा था. एयरटेल यह पहले ही कर चुकी है और उसके अनुसार भुगतान किया गया है.

ये भी पढ़ें: येस बैंक को अब ऑनलाइन अधिक राशि का किया जा सकता है भुगतान

भारती एयरटेल ने दो किस्तों में सरकार को 13,004 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. इसके अलावा 5,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया है ताकि अगर मिलान के दौरान कोई अंतर आये तो उसकी भरपाई हो सके.

हालांकि दूरसंचार विभाग ने कंपनी पर 35,586.01 करोड़ रुपये का बकाया का अनुमान जताया है. कंपनी ने इसका लगभग आधा भुगतान किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.