ETV Bharat / business

तिमाही नतीजे: टाटा स्टील की आय में गिरावट लेकिन 3,303 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

author img

By

Published : Nov 6, 2019, 11:04 PM IST

सितंबर तिमाही में टाटा स्टील की एकीकृत आय 15.7 प्रतिशत घटकर 34,762.73 करोड़ रुपये रही. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की आय 41,257.66 करोड़ रुपये रही थी.

तिमाही नतीजे: टाटा स्टील की आय में गिरावट लेकिन 3,303 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

मुंबई: आमदनी में गिरावट के बावजूद कर संबंधी नयी व्यवस्था में बचत के चलते निजी क्षेत्र की इस्पात कंपनी टाटा स्टील का सितंबर में समाप्त तिमाही का एकीकत शुद्ध लाभ 5.9 प्रतिशत बढ़कर 3,302.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कीमतों में गिरावट और मांग घटने से कंपनी की आय प्रभावित हुई.

सितंबर तिमाही में टाटा स्टील की एकीकृत आय 15.7 प्रतिशत घटकर 34,762.73 करोड़ रुपये रही. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की आय 41,257.66 करोड़ रुपये रही थी. तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री आय कम रही. इसकी वजह कीमतों में गिरावट के साथ मांग में कमी बतायी गयी है.

ये भी पढ़ें- वित्तमंत्री ने हाउसिंग सेक्टर के लिए किया बड़ा एलान, 25 हजार करोड़ के फंड को दी मंजूरी

टाटा स्टील के मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा, "घरेलू के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार के चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद हम औद्योगिक उत्पाद, ब्रांडेड उत्पाद के साथ खुदरा कारोबार में मात्रा के हिसाब से अच्छी बिक्री दर्ज करने में सफल रहे."

कॉरपोरेट टैक्स कटौती से हुआ 1,808 करोड़ रुपये का लाभ
तिमाही के दौरान भारी कर लाभ का जिक्र करते हुए कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी कौशिक चटर्जी ने बताया कि आलोच्य अवधि में टाटा स्टील को कर के मामले में 4,233 करोड़ रुपये की बचत हुई. इसमें से 2,425 करोड़ रुपये का अनुकूल प्रभाव घरेलू इकाइयों पर कॉरपोरेट कर की दर कम किए जाने से और 1,808 करोड़ रुपये का कर लाभ कंपनी की विदेशी अनुषंगियों द्वारा कर की टली देनदारियों की मान्यता/परिवर्तन के चलते हुआ.

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का एकीकृत उत्पादन 69.5 लाख टन और आपूर्ति 65.3 लाख टन रही. इसमें से घरेलू उत्पादन 45 लाख टन और आपूर्त 41.3 लाख टन की रही.

Intro:Body:

तिमाही नतीजे: टाटा स्टील की आय में गिरावट लेकिन 3,303 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

मुंबई: आमदनी में गिरावट के बावजूद कर संबंधी नयी व्यवस्था में बचत के चलते निजी क्षेत्र की इस्पात कंपनी टाटा स्टील का सितंबर में समाप्त तिमाही का एकीकत शुद्ध लाभ 5.9 प्रतिशत बढ़कर 3,302.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कीमतों में गिरावट और मांग घटने से कंपनी की आय प्रभावित हुई. 

सितंबर तिमाही में टाटा स्टील की एकीकृत आय 15.7 प्रतिशत घटकर 34,762.73 करोड़ रुपये रही. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की आय 41,257.66 करोड़ रुपये रही थी. तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री आय कम रही. इसकी वजह कीमतों में गिरावट के साथ मांग में कमी बतायी गयी है. 

ये भी पढ़ें-

टाटा स्टील के मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा, "घरेलू के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार के चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद हम औद्योगिक उत्पाद, ब्रांडेड उत्पाद के साथ खुदरा कारोबार में मात्रा के हिसाब से अच्छी बिक्री दर्ज करने में सफल रहे." 



कॉरपोरेट टैक्स कटौती से हुआ 1,808 करोड़ रुपये का लाभ

तिमाही के दौरान भारी कर लाभ का जिक्र करते हुए कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी कौशिक चटर्जी ने बताया कि आलोच्य अवधि में टाटा स्टील को कर के मामले में 4,233 करोड़ रुपये की बचत हुई. इसमें से 2,425 करोड़ रुपये का अनुकूल प्रभाव घरेलू इकाइयों पर कॉरपोरेट कर की दर कम किए जाने से और 1,808 करोड़ रुपये का कर लाभ कंपनी की विदेशी अनुषंगियों द्वारा कर की टली देनदारियों की मान्यता/परिवर्तन के चलते हुआ. 

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का एकीकृत उत्पादन 69.5 लाख टन और आपूर्ति 65.3 लाख टन रही. इसमें से घरेलू उत्पादन 45 लाख टन और आपूर्त 41.3 लाख टन की रही.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.