ETV Bharat / business

लॉकडाउन का असर: अप्रैल में थोक मुद्रास्फीति के कुछ समूहों के आंकड़े ही जारी हो पाये

author img

By

Published : May 15, 2020, 12:00 AM IST

अप्रैल महीने के दौरान ईंधन और बिजली समूह में 10.12 प्रतिशत की अपस्फीति देखी गयी वहीं मार्च में भी इस समूह में 1.76 प्रतिशत की अपस्फीति रही थी. अपस्फीति में मुद्रा का मूल्य बढ़ता है जबकि कीमतें घटती हैं. उत्पादन और रोजगार घटने के साथ कीमतें भी घटती हैं. यह मुद्रास्फीति के उलट स्थिति है.

लॉकडाउन का असर: अप्रैल में थोक मुद्रास्फीति के कुछ समूहों के आंकड़े ही जारी हो पाये
लॉकडाउन का असर: अप्रैल में थोक मुद्रास्फीति के कुछ समूहों के आंकड़े ही जारी हो पाये

नई दिल्ली: सरकार ने अप्रैल के थोक मूल्य-आधारित मुद्रास्फीति के आधे- अधूरे आंकड़े बृहस्पतिवार को जारी किये। सरकार का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाये गये लॉकडाउन की वजह से अप्रैल महीने में उत्पादों का लेन-देन काफी सीमित रहा. इसके कारण कुछ सीमित समूहों के आंकड़े ही जारी किये गये.

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में प्राथमिक वस्तुओं के थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) में 0.79 प्रतिशत की अपस्फीति रही.

हालांकि, मार्च में इस समूह की मुद्रास्फीति 3.72 प्रतिशत रही थी. अप्रैल महीने के दौरान ईंधन और बिजली समूह में 10.12 प्रतिशत की अपस्फीति देखी गयी वहीं मार्च में भी इस समूह में 1.76 प्रतिशत की अपस्फीति रही थी. अपस्फीति में मुद्रा का मूल्य बढ़ता है जबकि कीमतें घटती हैं. उत्पादन और रोजगार घटने के साथ कीमतें भी घटती हैं. यह मुद्रास्फीति के उलट स्थिति है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "अप्रैल 2020 में कोरोना वायरस महामारी के कारण थोक बाजार में उत्पादों का सीमित लेन देन हुआ. इसे देखते हुए पर्याप्तता के सिद्धांत के अनुसार, थोक मूल्य आधारित सूचकांक के चुनिंदा समूहों व उप समूहों की कीमतों में उतार-चढ़ाव के आंकड़े जारी करने का निर्णय लिया गया है."

बयान में कहा गया कि विनिर्मित उत्पाद समूहों के सूचकांक उपलब्ध नहीं हैं. अत: अप्रैल 2020 के लिये सभी जिंसों के थोक मूल्य सूचकांक की गणना कर पाना संभव नहीं है. बयान में कहा गया कि अप्रैल महीने के दौरान खाद्य उत्पादों के मूल्यों में 0.29 प्रतिशत, दवा, औषधीय रसायन व वनस्पति उत्पादों में 0.15 प्रतिशत और बुनियादी धातुओं में 0.84 प्रतिशत की गिरावट आयी. हालांकि रसायनों और रासायनिक उत्पादों में 0.86 प्रतिशत और पेय पदार्थों में0.24 प्रतिशत की अस्थायी रूप से वृद्धि हुई.

मंत्रालय ने कहा कि प्राथमिक सामग्री समूह के 'खाद्य सामग्रियों' और विनिर्मात उत्पाद समूह के खाद्य उत्पादों से मिलकर बना खाद्य सूचकांक अस्थाई तौर पर मार्च 2020 के 146.1 से बढ़कर अप्रैल 2020 में 146.6 अंक हो गया. डब्ल्यूपीआई खाद्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर मार्च 2020 के 5.49 प्रतिशत से कम होकर अप्रैल 2020 में 3.60 प्रतिशत पर आ गयी. मार्च में थोक मूल्य मुद्रास्फीति चार महीने के निचले स्तर एक प्रतिशत पर आ गयी थी.

ये भी पढ़ें: आर्थिक पैकेज से नहीं बढ़ेगी महंगाई, कोविड-19 की वजह से अपस्फीति की स्थिति: मुख्य आर्थिक सलाहकार

फरवरी में इसकी दर 2.26 प्रतिशत रही थी. बयान में कहा गया प्राथमिक सामग्रियों के मूल्य सूचकांक की गणना कृषि वस्तुओं की मंडी कीमतों, खनिजों की खदान के स्तर की कीमतों, कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतों के आधार पर की गयी है.

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, सार्वजनिक क्षेत्र के चुनिंदा उपक्रमों (पीएसयू), कोयला नियंत्रक कार्यालय और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा मूल्य के दिये गये आंकड़ों के आधार पर ईंधन तथा बिजली समूह के मूल्य सूचकांकों की गणना की गयी है. इन प्रमुख समूहों (प्राथमिक सामग्रियों और ईंधन तथा बिजली) के मूल्य सूचकांक अप्रैल 2020 के लिये मानक प्रक्रियाओं के आधार पर जारी किये गये हैं.

अनुमान लगाने की प्रक्रियाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मंत्रालय ने विनिर्मित उत्पादों की मुद्रास्फीति के संबंध में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिये सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन लगाया. इस कारण व्यक्तिगत तौर पर जाकर विनिर्मित उत्पादों के मूल्य के आंकड़े जुटाने का काम 19 मार्च से निलंबित है.

अप्रैल महीने के लिये केवल पांच विनिर्माण समूहों के लिये सूचकांक की गणना की गयी है. ये पांच समूह खाद्य उत्पाद विनिर्माण, पेय पदार्थ, रसायन और रासायनिक उत्पाद, दवा, औषधीय रसायन एवं वानस्पतिक उत्पाद और बुनियादी धातु हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.