ETV Bharat / briefs

गंगा नदी में छलांग लगाने वाली 75 साल की दादी से विशेष बातचीत- ईटीवी भारत पर

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 10:56 AM IST

हरिद्वार की उफनती गंगा नदी (Ganga River Haridwar) में छलांग लगाने फेमस हुई दादी का नाम ओमवती है. ये हरियाणा के सोनीपत जिले के बंदेपुर गांव की रहने वाली हैं. दादी 75 साल की उम्र में भी डांस करने में एक्टिव हैं.

haryana old woman omvati sonipat
haryana old woman omvati sonipat

सोनीपत: सोशल मीडिया पर एक 75 साल की दादी के स्‍वैग का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा (Haryana women stunt viral video) है. दरअसल ये दादी उत्तराखंड के हरिद्वार में हरि की पौड़ी में उफनती गंगा में एक पुल छलांग लगा देती (Haridwar old woman jumps into ganga) हैं. पुल से छलांग लगाते ही थोड़ी देर में दादी किसी मछली की तरह तैरकर उफनती गंगा नदी को पार कर जाती हैं. दादी के इस स्‍टंट को देखकर हर वहां मौजूद लोगों ने दांतो तले उंगलियां दबा लेते हैं. गंगा में अपनी तैराकी के कारनामे से दादी रातों-रात सोशल मीडिया पर स्टार बन चुकी हैं.

कौन हैं दादी- हरिद्वार की उफनती गंगा नदी में छलांग लगाने वाली दादी का नाम ओमवती (haryana old woman omvati) है. ये हरियाणा के सोनीपत जिले के बंदेपुर गांव की रहने वाली (Bandepur Village Of Sonipat) है. दादी 75 साल की उम्र में भी डांस करने में एक्टिव हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने जब गंगा नदी में छलांग लगाई तो आस- पास के लोगों को कहा था कि कोई भी छलांग ना लगाएं, क्योंकि वो बचपन से ही तैराकी करने में माहिर हैं. पानी बहुत गहरा था लेकिन वह तैरती हुई गंगा नदी के किनारे चली गई थी. वहीं दादी के हौसलों को देखकर आज के युवा भी हैरान है. वही घर पर उनके पोता- पोती भी उन्हें देखकर सीख रहे हैं.

स्टंटबाज दादी: गंगा में छलांग लगा रातों रात स्टार बनी दादी ने बताया अपनी सेहत का राज

75 साल की उम्र में है डांसिग का शौक- दादी ओमवती ने बताया कि वह बचपन से ही खान-पान का ख्याल रखती हैं. उन्होंने बताया कि वे आज भी अपने खाने में देशी घी का इस्तेमाल जरूर करती हैं. इस उम्र में भी ओमवती सुबह 4:00 बजे उठती हैं. इसके बाद वे सैर सपाटे के साथ-साथ व्यायाम भी करती हैं. 75 साल की इस उम्र में आज भी उन्हें डांसिंग का काफी शौक है. डांस की प्रैक्टिस में उनका परिवार भी दादी का साथ देता है. वहीं आसपास के युवा दादी को देख कर हैरान रहते हैं कि दादी इस उम्र में भी इतनी एक्टिव हैं.

कैसे आया गंगा में छलांग लगाने का आइडिया- ओमवती ने खुद बताया कि वह जब भी हरिद्वार जाती है इसी तरह छलांग लगाती (Ganga River Haridwar) है. उन्होंने कहा गंगा में छलांग लगाने का यह ख्याल उन्हें अपने बेटे और पोतो को देखकर आया. दादी ने कहा कि अक्सर उनका परिवार हरिद्वार आता जाता रहता है. जब भी उनके बेटा और पोता हरिद्वार जाते हैं तो वो गंगा में छलांग जरूर लगाते तो उन लोगों को देखकर मैने भी गंगा में छलांग लगाना शुरू कर दिया. दादी ओमवती ने कहा कि वह बचपन से ही तैराकी करने में माहिर हैं. वह बचपन से ही नदी और तालाबों में तैरती थी जिसका फायदा उन्हें अभी तक मिल रहा है. दादी ने कहा कि खानपान का ही असर है कि वह इस उम्र में भी इस तरह एक्टिव रहती हैं.

ये भी पढ़ें-स्टंटबाज दादी: 70 साल की उम्र में लगाई गंगा में जंप, सोशल मीडिया पर छाई हरियाणा की अम्मा

वहीं ओमवती की पोती रेनू ने बताया कि वह अपनी दादी को देख कर बहुत कुछ सीख रहे हैं. उनकी दादी बहुत ज्यादा अभी भी निपुण हैं और बहुत ज्यादा फुर्तीली हैं. वह हर काम खुद करती हैं. नहाने से लेकर डांस करने तक व्यायाम करने से लेकर नाचने तक उन्हें हर काम आता है. वह बचपन से ही देख रही हैं कि सुबह 4:00 बजे उठना और सभी को जगाना उनका रोजाना का काम है. वह अपनी दादी को देख कर बहुत कुछ सीखते हैं.

टूट चुके हैं दोनों पैर- रेनू ने बताया कि उनकी दादी चक्की चलाने से लेकर पशुओं का चारा काटना और पशुओं का काम भी उनकी दादी करती हैं. रेनू ने बताया कि दादी की जीवन में एक समय ऐसा भी आया था कि उनके दोनों पैर टूट गए थे और उसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी लेकिन उसके बाद दादी दोबारा से अपने पैरों पर खड़ी हो गई हैं. हालाकि उन्हें अब कम सुनाई देता है, लेकिन वह आज भी अपने शरीर से पूरी तरह स्वस्थ हैं और गंगा नदी में जब भी नहाने जाती हैं वह इसी तरह छलांग लगाती ((old woman stunt in Ganga) हैं. हालांकि उनकी पोती ने कहा कि वह खुद पानी से डरती है लेकिन उनकी दादी को देखकर वह खुद भी हैरान है.

Last Updated : Jun 30, 2022, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.