ETV Bharat / briefs

कार चोरी का शतक जमाने वाले 4 चोर गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

author img

By

Published : Jun 22, 2019, 11:11 PM IST

हिरासत में चोरों का गैंग

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. यह गैंग नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर में 100 से अधिक वाहन चोरी कर चुका है.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया हैं. ये वाहन चोर नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर में100 से अधिक वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दे चुके हैं.

पुलिस ने 4 चोरों को किया गिरफ्तार


पुलिस ने इनके पास से चोरी की चार लग्जरी कारें भी बरामद की हैं. साथ ही पुलिस ने उनके पास से कारों के कुछ हिस्से और नंबर प्लेट भी बरामद की हैं.

दर्जनों लग्जरी कार चुरा चुका है ये गैंग
आरोपी रमजानी, शाहिद, सूफियान और रुखसार को मुखबिर की सूचना पर बीटा 2 थाने की पुलिस ने चार लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया है. सीओ श्वेताभ पांडे ने बताया कि यह गिरोह अब तक चोरी की 5 दर्जन से ज्यादा लग्जरी कारों को कबाड़ी के यहां कटवा चुका है.


उन्होंने बताया कि इस गैंग ने राजधानी क्षेत्र में 100 से ज्यादा कारें चोरी करने की बात स्वीकार की है. पुलिस का कहना है कि इस गैंग में कुछ और लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.


कार चोरी का शतक जमाने वाले चार चोर गिरफ्तार, 4 लग्जरी कार बरामद

 

ग्रेटर नोएडा -- ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया हैं। ये वाहन चोर नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर मे 100 से अधिक वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी की चार लग्जरी कारें भी बरामद की हैं। पुलिस ने उनके पास से कारों के कुछ हिस्से और नंबर प्लेट भी बरामद की गई हैं। जो ये कबाड़ी के पास कटवा कर बेच चुके है।

 

पुलिस की गिरफ्त में खड़े रमजानी, शाहिद, सूफियान और रुखसार को मुखबिर की सूचना पर बीटा 2 थाने की पुलिस ने चार लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया है। सीओ  ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह गिरोह अब तक चोरी की 5 दर्जन से ज्यादा लग्जरी कारों को कबाड़ी के यहां कटवा चुका है। पुलिस ने उनके पास से कारों के कुछ हिस्से और नंबर प्लेट भी बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस गैंग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 100 से ज्यादा कारें चोरी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस का कहना है कि इस गैंग में कुछ और लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

बाइट –श्वेताभ पांडे (सीओ फर्स्ट ग्रेटर नोएडा )





ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.