ETV Bharat / bharat

कोरबा के सीतामढ़ी में 40 से 50 लोग घर में घुसे और युवक की निर्मम हत्या की

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 2:09 PM IST

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सीतामढ़ी में दहशत छाई हुई है. गुरुवार देर रात 40 से 50 बदमाश नशे के हालत में एक युवक के घर घुसे और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. देर रात इलाके में बदमाशों का ऐसा आतंक था कि लोगों ने अपने दरवाजे खिड़कियां तक बंद कर ली.

Youth murdered in Korba
कोरबा के सीतामढ़ी में युवक की हत्या

कोरबा: शहर के कोतवाली थाना से महज 1 से 2 किलोमीटर की दूरी पर सीतामढ़ी में नशेड़ियों ने आधी रात खूनी खेल खेला है. बीती रात नशेड़ियों ने पुरानी रंजिश को लेकर सीतामढ़ी निवासी कृष्णा यादव(26) को तलवार और छुरी से काटकर मार डाला. मृतक के छोटे भाई रिंकू ने बताया कि "आधी रात को लगभग 40 से 50 लोग नशे की हालत में तलवार, चाकू, छूरी, हथोड़ा और फावड़ा जैसे हथियार लेकर घर में घुस आए. जमकर तोड़फोड़ की और बड़े भाई को मार डाला. आधी रात हुई इस वारदात से पूरा परिवार सकते में था. वारदात के वक़्त हम चीखते चिल्लाते रहे, लेकिन नशेड़ियों ने इतनी दहशत कायम कर दी थी कि मोहल्लेवासियों ने अपने घर के खिड़की दरवाजे बंद कर लिए थे. सुबह होते ही लोग बड़ी तादाद में कोतवाली थाना पहुंचे और मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर कुछ संदेहियों को हिरासत में भी ले लिया है.Youth murdered in Korba

कोरबा के सीतामढ़ी में युवक की हत्या

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था झगड़ा : आधी रात हुई इस वारदात के बाद सीतामढ़ी और कोतवाली थाना क्षेत्र के इलाकों में सनसनी फैल गई है. मृतक के छोटे भाई रिंकू ने बताया "कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हम 3 भाई में से एक नितेश से कुछ युवकों का झगड़ा हुआ था. उस दिन भी चार-पांच युवकों ने नितेश के साथ मारपीट की थी. लेकिन तब वह बात खत्म हो गई थी. अब बीती रात को पता नहीं ऐसा क्या हुआ, जब 40 से 50 लोग हमारे घर में घुस आये. सभी ने तलवार, चाकू, छुरी जैसे खतरनाक हथियार अपने पास रखे हुए थे. सभी नशे की हालत में थे और जोरजोर से चिल्ला रहे थे. बड़ा भाई कृष्णा किसी काम से बाहर था. वह रात को ही लौटा था. नशेड़ियों ने उसे तलवार, चाकू, छुरी से मारपीट कर मार डाला. उसकी मौत हो गई है. मेरे सिर में भी वार किया है, मेरे सर में गहरी चोट आई है. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन जब झगड़ा हुआ था. तब मेरा बड़ा भाई कृष्णा वहां मौजूद भी नहीं था. फिर पता नहीं क्यों, इन नशेड़ियोंने उसे मार दिया". रिंकू ने यह भी बताया कि वह हमलावर युवकों में से कुछ लोगों को पहचानता भी है.जिसके नाम उसने पुलिस को बताए हैं."

रायपुर के टिकरापारा में पानी का छींटा पड़ने को लेकर चाकूबाजी

मोहल्लेवासी पहुंचे कोतवाली : इस वारदात से पूरे मोहल्ले में दहशत है. सीतामढ़ी क्षेत्र में जिस स्थान पर यह वारदात हुई है. वहां और आसपास के क्षेत्र के लोग स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ कोतवाली पहुंचे थे. बड़ी तादाद में लोगों ने सुबह-सुबह ही कोतवाली थाना का घेराव किया. तब टीआई राजीव श्रीवास्तव वहां मौजूद थे. उन्होंने लोगों को समझाया और ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोग अपने घर में लौटे और पुलिस ने भी तफ्तीश शुरू कर दी है.

कुछ संदेहियों को लिया हिरासत में : इस मामले में कोतवाली टीआई राजीव श्रीवास्तव Kotwali TI Rajeev Srivastava ने बताया "आधी रात लगभग 12:00 बजे सीतामढ़ी के एक मोहल्ले में कुछ युवकों ने मारपीट की है. इस दौरान एक युवक कृष्णा यादव(26) की मौत हो गई है. हमने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. हमने कुछ संदेहियों को भी हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.