ETV Bharat / bharat

योगी यूथ ब्रिगेड संगठन ने कॉलेज के बाहर लगाया पहरा, कहा- शैक्षिक संस्थानों में लगे हिजाब व बुर्का पर रोक

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 8:54 PM IST

योगी यूथ ब्रिगेड (Yogi Youth Brigade) के कार्यकर्ताओं ने आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज (St. John's College, Agra) के बाहर पहरा लगा दिया है. योगी यूथ ब्रिगेड संगठन का आरोप है कि सेंट जॉन्स कॉलेज में छात्राएं हिजाब और बुर्का पहनकर (Hijab Row) आतीं हैं.

Yogi Youth Brigade organization guarded outside the college
योगी यूथ ब्रिगेड संगठन के पदाधिकारी.

आगरा : कर्नाटक के बाद अब हिजाब विवाद (Hijab Row) का मामला आगरा तक पहुंच गया है. योगी यूथ ब्रिगेड (Yogi Youth Brigade) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार के आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज (St. John's College, Agra) के बाहर पहरा लगा दिया है. योगी यूथ ब्रिगेड संगठन का आरोप है कि सेंट जॉन्स कॉलेज में छात्राएं हिजाब और बुर्का पहनकर आतीं हैं.

संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने बुर्का और हिजाब की निगरानी के लिए कॉलेज के बाहर लोगों लगाया है. योगी यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र धाकड़ ने बताया कि कॉलेज में छात्राएं हिजाब और बुर्का पहनकर आतीं हैं. इन छात्राओं को कॉलेज प्रशासन नहीं रोक रहा है.

योगी यूथ ब्रिगेड संगठन के पदाधिकारी.

पढ़ेंः बजरंग दल कार्यकर्ता हत्या मामले में दो और गिरफ्तार, सीएम और गृहमंत्री ने कही ये बात

धर्मेंद्र धाकड़ का कहना है कि जैसे ही उन्हें हिजाब पहनकर कॉलेज आने वाली छात्राओं की जानकारी मिली, वह कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज के पास पहुंच गए. उन्होंने बताया कि कॉलेज में बुर्का और हिजाब पहनकर आने से रोक लगाए जाने के संबंध में उन्होंने सेंट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात की है. कॉलेज प्रशासन से बुर्का और हिजाब पहनकर आने से रोक लगाए जाने की मांग की गई है.

योगी यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र धाकड़ का कहना है कि कॉलेज में किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधियां नहीं होनी चाहिए. उन्होंने चेतावली दी कि यदि कॉलेज प्रशासन ने हिजाब और बुर्का पर रोक नहीं लगाई, तो हिंदू छात्राएं भी कॉलेज में भगवा पहनकर आएंगी.

इस मामले पर योगी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक अजय तोमर ने चेतावनी दी, कि वह आगरा के सभी शैक्षिक संस्थानों में बुर्का व हिसाब को बैन कराकर ही दम लेंगें. अजय तोमर का कहना है कि वह किसी भी छात्रा को बुर्का व हिजाब पहनकर कॉलेज में प्रवेश नहीं करने देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.