ETV Bharat / bharat

UP Assembly Election 2022: गोरखपुर शहर से योगी आदित्यनाथ का नामांकन आज, शाह रहेंगे मौजूद

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 9:23 AM IST

Updated : Feb 4, 2022, 10:52 AM IST

2022 के विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. गोरखपुर में 3 मार्च को छठे चरण में चुनाव होने हैं. नामांकन की प्रक्रिया आज से आगामी 11 फरवरी तक चलेगी. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नामांकन करेंगे.

गोरखपुर सदर से योगी आदित्यनाथ का नामांकन आज
गोरखपुर सदर से योगी आदित्यनाथ का नामांकन आज

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. वहीं, प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में 3 मार्च को वोट डालें जाएंगे. वहीं, नामांकन प्रक्रिया 11 फरवरी तक जारी रहेगी. बता दें, गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ आज नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. इसको लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार के साथ एक प्रस्तावक और एक समर्थक को ही जाने की अनुमति है. वहीं, अन्य लोगों को 100 मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा. मुख्‍य जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी सोनम कुमार सहित तमाम आला अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने बारीकी से कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क से लेकर मुख्यमंत्री के नामांकन स्थल तक निरीक्षण किया.

गोरखपुर शहर विधान सभा क्षेत्र के उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व न्यायालय कक्ष संख्या 24 में नामांकन दाखिल करेंगे. गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार न्यायालय उपसंचालक चकबंदी के कक्ष संख्या 23 में नामांकन करेंगे. पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी प्रशासन के कक्ष संख्या दो में नामांकन दाखिल करेंगे. सहजनवा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार एडीएम प्रशासन न्यायालय के कक्ष संख्या 15 में नामांकन दाखिल करेंगे. खजनी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार न्यायालय जिला अधिकारी के कक्ष संख्या एक में नामांकन करेंगे.

गोरखपुर सदर से योगी आदित्यनाथ का नामांकन
गोरखपुर सदर से योगी आदित्यनाथ का नामांकन

इसे भी पढ़ें - ओवैसी के काफिले पर हमला, लोकसभा में भी गूंजा मुद्दा

इसके अलावा बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार न्यायालय चकबंदी अधिकारी रुस्तमपुर की कोर्ट में नामांकन दाखिल करेंगे तो चिल्लू पार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी न्यायालय अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के कक्ष संख्या 27, चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायिक कक्ष संख्या तीन और कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार एडीएम भू राजस्व न्यायालय कक्ष संख्या 22 में नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर शास्त्री चौक से कचहरी चौक तक एक लाइन बंद कर दी गई है. कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से प्रत्याशियों का पुस्तक लोगों के अलावा प्रशासनिक और पुलिस के अफसरों व कर्मचारियों को प्रवेश दिया जाएगा. अधिवक्ताओं को तहसील गेट और सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज के ठीक सामने वाले कलेक्ट्रेट गेट से प्रवेश मिलेगा. नामांकन की आखिरी तारीख 11 फरवरी है. राष्ट्रीय व राज्य के मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशियों को ही प्रस्तावक के साथ जाने की अनुमति होगी तो वहीं, निर्दल प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल करने को प्रस्तावक ले जा सकेंगे.

बता दें कि गोरखपुर में छठे चरण में 3 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए आझ से 11 फरवरी तक नामांकन होगा. 14 फरवरी को पर्चो की जांच होगी. 16 फरवरी को नाम वापसी और 3 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि मुख्यमंत्री के नामांकन के एक दिन पूर्व नामांकन का रिहर्सल किया गया. सीएम का काफिला गोलघर से कलेक्‍ट्रेट गेट पर आया और वहां से शास्‍त्री चौक चला गया. गोरखपुर के जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि आज से नामांकन शुरू हो रहे हैं. इसे लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग के साथ ही सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

गोरखपुर सदर से योगी आदित्यनाथ का नामांकन
गोरखपुर सदर से योगी आदित्यनाथ का नामांकन

पढ़ें: UP Election 2022: जब आमने-सामने आए अखिलेश और प्रियंका गांधी, जानिए फिर क्या हुआ...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कक्ष संख्या 24 अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व के कोर्ट में नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी उपस्थित रहेंगे. एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. चुनाव को सुचिता पूर्वक आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. वहीं, आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसे लेकर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी.

Last Updated : Feb 4, 2022, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.