ETV Bharat / bharat

गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आई महिला, मौत

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 8:57 PM IST

गुजरात के आणंद जिले में सेमी हाई-स्पीड 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन की चपेट (Vande Bharat Express Train Accident) में आने से एक महिला की मौत हो गई. यह घटना आणंद रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार शाम चार बजकर 37 मिनट पर हुआ, जब 54 वर्षीय महिला पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई.

Anand Vande Bharat Train Accident
भारत एक्सप्रेस ट्रेन से महिला की मौत

आणंद: गुजरात में आणंद रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को मुंबई जा रही सेमी हाई-स्पीड 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन की चपेट (Vande Bharat Express Train Accident) में आने से 54 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान बीट्राइस आर्चीबाल्ड पीटर के रूप में हुई है, जो आणंद रेलवे स्टेशन के पास पटरी पार करते समय शाम चार बजकर 37 मिनट पर ट्रेन की चपेट में आ गईं.

उन्होंने कहा कि अहमदाबाद की रहने वाली पीटर आणंद में अपने एक रिश्तेदार से मिलने जा रही थी. ट्रेन गांधीनगर कैपिटल स्टेशन से मुंबई सेंट्रल जा रही थी. अधिकारी ने कहा कि आणंद में ट्रेन का ठहराव नहीं है, आगे की जांच चल रही थी.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन का उद्घाटन किया था. पिछले एक महीने में ट्रेन की चपेट में आने से पटरी पर मवेशियों के मरने की कम से कम तीन घटनाएं हो चुकी हैं. वतवा और मणिनगर रेलवे स्टेशनों के बीच छह अक्टूबर को चार भैंसों के झुंड से टकराने से इसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था.

यह भी पढ़ें- एक महीने के अंदर तीसरी बार मवेशी से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें कैसे टल सकते हैं ये हादसे

अगले दिन (सात अक्टूबर) आणंद के पास एक गाय ट्रेन से टकरा गई. एक अन्य घटना में गुजरात के अतुल रेलवे स्टेशन के पास एक बैल ट्रेन से टकरा गया था. वंदे भारत श्रृंखला के तहत स्वदेश में डिजाइन की गई व निर्मित यह तीसरी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है. (इनपुट- भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.