ETV Bharat / bharat

स्कूल भर्ती घोटाले में दोषी साबित होने पर गिरफ्तार मंत्री चटर्जी के खिलाफ कदम उठाएंगे: TMC

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 11:00 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्कूल शिक्षक भर्ती में कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को गिरफ्तार किया है. ईडी को दो दिन की कस्टडी मिली है. उधर, टीएमसी की तरफ से पहला बयान सामने आया है. टीएमसी ने कहा कि पार्थ चटर्जी का अर्पिता मुखर्जी से कोई संबंध नहीं है. साथ ही ये भी कहा कि वह जब तक पार्थ दोषी साबित नहीं होते उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. भाजपा ने इसे लेकर निशाना साधा है.

School jobs scam TMC on Partha Chatterjee
पार्थ चटर्जी

कोलकाता/नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शनिवार को कहा कि अगर वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी स्कूल भर्ती घोटाले में दोषी करार दिए जाते हैं तो पार्टी और सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने यह भी कहा कि वर्तमान में पार्टी चटर्जी को कैबिनेट मंत्री या तृणमूल कांग्रेस के महासचिव के पद से नहीं हटाएगी. पार्टी ने यह भी दावा किया कि उसका गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी से कोई संबंध नहीं है, जिनके आवास से लगभग 21 करोड़ रुपये की नकदी शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त की थी.

घोष ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'टीएमसी को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. अगर अदालत पार्थ चटर्जी को दोषी करार देती है तो पार्टी और सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.' भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के समय शिक्षा मंत्री रहे चटर्जी को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पार्टी की यह प्रतिक्रिया आई है. चटर्जी को ईडी ने जांच के सिलसिले में शुक्रवार सुबह से उनके आवास पर करीब 26 घंटे तक की गई पूछताछ के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद टीएमसी नेता फिरहाद हकीम ने दावा किया कि अगर चटर्जी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए होते तो कोई उन्हें छूता नहीं क्योंकि भाजपा 'वाशिंग मशीन' में बदल गई है. हकीम ने कहा, 'हमने अतीत में देखा है कि यदि कोई दागी नेता भाजपा में शामिल हो जाता है, तो वह व्यक्ति हर चीज से बेदाग हो जाता है.' अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी पर घोष ने कहा, 'हम साफ तौर पर कहना चाहते हैं कि पार्टी का उनसे कोई संबंध नहीं है और न ही उनके आवास से बरामद धन से. पार्टी न तो किसी अपराध का समर्थन करती है और न ही किसी गलत काम का समर्थन करती है.'

अनुराग ठाकुर बोले-तृणमूल कांग्रेस 'भ्रष्टाचार का पहाड़' : उधर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए उसे 'भ्रष्टाचार का पहाड़' करार दिया. उन्होंने यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल में कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद की. ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा, 'तृणमूल कांग्रेस भ्रष्टाचार का पहाड़ है.'

उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके शासन में हुए घोटालों के खुलासे पर 'मूकदर्शक' बनी हुई हैं. दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार पर ठाकुर ने कहा कि ऐसा लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बनर्जी के बीच भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ लगी है.

पढ़ें- प. बंगाल टीचर भर्ती घोटाला: मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.