ETV Bharat / bharat

लखीमपुर हिंसा : केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा बोले- 'बेटे के खिलाफ सबूत मिला तो मंत्री पद छोड़ दूंगा'

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 4:29 PM IST

अजय मिश्रा
अजय मिश्रा

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है. विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय के इस्तीफे की मांग कर रही हैं. इस बीच अजय मिश्रा टेनी ने कहा है कि अगर कोई उनके बेटे आशीष मिश्रा के मौके पर मौजूद होने का एक भी सबूत पेश करेगा तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे, विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

लखीमपुर खीरी (यूपी) : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Union Minister of State for Home, Ajay Mishra Teni ) ने कहा है कि अगर कोई उनके बेटे आशीष मिश्रा के मौके पर मौजूद होने का एक भी सबूत पेश करेगा तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे, जहां रविवार को लखीमपुर खीरी में हिंसा भड़क उठी थी.

पत्रकारों से बात करते हुए, मिश्रा ने कहा, 'मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा यदि मेरे बेटे के उस स्थान पर होने के खिलाफ एक भी सबूत सामने आता है, जहां यह घटना हुई थी.'

लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत नौ लोगों की मौत हो गई. किसान संगठनों ने दावा किया है कि आशीष मिश्रा के साथ एक कार ने विरोध कर रहे किसानों को कुचल दिया.

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के रविवार को तिकुनिया के दौरे से पहले विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जो कि अजय मिश्रा का पैतृक गांव है. हालांकि, अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष ने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने काफिले पर हमला किया और एक ड्राइवर और दो भाजपा कार्यकर्ताओं सहित तीन अन्य की हत्या कर दी.

अजय मिश्रा ने कहा, 'हमारे स्वयंसेवक हमारे मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए गए थे और मैं उनके साथ था. उसी समय, कुछ असामाजिक तत्वों ने काफिले पर हमला किया, इस दौरान कार के चालक को चोट लगी और वह संतुलन खो बैठा, जिसके परिणामस्वरूप कार पलट गई.'

यह भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा का वायरल वीडियो साझा कर बोले वरुण गांधी, 'किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा'

आशीष मिश्रा के खिलाफ हिंसा के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बीच आशीष मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने अब तक न तो उनसे संपर्क किया और न ही उनसे मुलाकात की है.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.