ETV Bharat / bharat

BSSC CGL 2022: BSSC तृतीय स्नातक परीक्षा का पेपर लीक.. क्या है सच्चाई?

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 6:02 PM IST

BSSC Paper Leak बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन आज और कल प्रदेश के 38 जिले के 528 परीक्षा केंद्रों पर किया गया है. इस परीक्षा में लगभग 9 लाख के करीब अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं. वहीं, इस परीक्षा के क्वेश्चन पेपर आउट होने की बात भी कही जा रही है, हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है.

BSSC CGL question paper Etv Bharat
BSSC CGL question paper Etv Bharat

पटनाः बिहार कर्मचारी चयन आयोग तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन आज दो शिफ्ट में किया गया है. इसी बीच पहले शिफ्ट की परीक्षा के दौरान ही कई व्हाट्सएप ग्रुप में क्वेश्चन पेपर (BSSC CGL Question Paper Viral In Patna) के फोटो वायरल हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह क्वेश्चन आज हो रही परीक्षा का ही है.

ये भी पढ़ेंः Bihar SSC 2022 : सीजीएल परीक्षा को लेकर जारी एडमिट कार्ड में सुधार, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

छात्र नेता ने की क्वेश्चन पेपर आउट होने की पुष्टीः छात्र नेता दिलीप कुमार ने वायरल क्वेश्चन पेपर के सही होने की पुष्टि की है. एन कॉलेज परीक्षा सेंटर के बाहर खड़े दिलीप का कहना है कि परीक्षा देकर निकलने वाले सभी छात्रों को उन्होंने प्रश्न पत्र दिखाया है, सभी बता रहे हैं कि यही क्वेश्चन पेपर था, अभ्यर्थियों का क्वेश्चन अंदर जमा करा लिया गया है. बता दें कि ईटीवी भारत संवाददाता को यह पेपर छात्र नेता दिली ने भेजा था.


सत्यता का पता परीक्षा समाप्त होने के बादः बताते चलें कि बिहार में कई बार परीक्षा के दौरान क्वेश्चन पेपर वायरल हुए हैं और इसकी पुष्टि भी हुई है. बिहार में जब भी कोई बड़ी परीक्षा होती है तो व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल क्वेश्चन घूमने लगता है और दावा किया जाता है कि यह क्वेश्चन उसी परीक्षा की है, लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद अधिकांश वायरल क्वेश्चन फर्जी निकलते हैं. ईटीवी भारत इस वायरल क्वेश्चन पेपर की पुष्टि नहीं करता है. हालांकि, पेपर लीक होने की खबर को लेकर आयोग की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

528 केंद्रों पर हो रही परीक्षाः आपको बता दें कि BSSC तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 23 और 24 दिसंबर को किया गया है. इसके लिए 38 जिले में 528 परीक्षा केंद्रों बनाया गया है. 2187 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में लगभग 9 लाख के करीब अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं. बताते चलें कि इस परीक्षा में अभ्यर्थी एडमिट कार्ड और फोटो युक्त पहचान पत्र के अलावा तीन किताबें भी ले जाने की अनुमती हैं. जिसमें अभीयर्थी सामान्य अध्ययन शिक्षण, गणित शिक्षण और सामान्य विज्ञान शिक्षण के लिए 1-1 टेक्स्ट बुक ले जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.