ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल भाजपा का कल बंद का आह्वान, सरकार नहीं देगी अनुमति

author img

By

Published : Feb 27, 2022, 9:05 PM IST

पश्चिम बंगाल नगर निगम चुनाव (west bengal municipal elections) में बूथ कैप्चरिंग व महिलाओं से बदसलूकी मामले में भाजपा ने सोमवार को बंद का आह्वान (shutdown call on monday) किया है. वहीं राज्य सरकार ने कहा है कि वह किसी भी तरह के बंद या हड़ताल की अनुमति नहीं देगी.

West Bengal BJP
बंगाल बीजेपी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (West Bengal BJP President Sukanta Majumdar) ने कहा कि हमने कल 12 घंटे के बंद (हड़ताल) का आह्वान किया है. क्योंकि नगर निगम चुनाव में महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई और सैकड़ों लोगों ने विभिन्न स्थानों पर बूथों में प्रवेश किया. यहां लोकतंत्र को ध्वस्त किया जा रहा है. इसके विरोध में भाजपा 12 घंटे के बंद का आह्वान करती है.

यह भी पढ़ें- प.बंगाल : चार नगर निगमों में मतदान शांतिपूर्ण, करीब 72 प्रतिशत वोट पड़े

वहीं पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार (State Government of West Bengal) ने भाजपा के आह्वान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह किसी भी बंद या हड़ताल की अनुमति नहीं देगी. सभी स्कूल, कॉलेज खुले रहेंगे. राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी कि सभी प्रतिष्ठान और सेवाएं सुचारू रूप से काम करें और कोई व्यवधान न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.