ETV Bharat / bharat

नीतीश, तेजस्वी से मुलाकात के बाद ममता ने कहा- मीडिया ने बीजेपी को 'जीरो से हीरो बनाया'

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 5:28 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 8:40 PM IST

Nitish, Tejashwi meet Mamta
नीतीश, तेजस्वी ने ममता से की मुलाकात

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) के बातचीत के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों को भाजपा को हराने के लिए साथ काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मीडिया ने बीजेपी को जीरो से हीरो बनाया. पढ़िए पूरी खबर...

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने मुलाकात की. इस बैठक को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की नींव तैयार करने को लेकर बड़ा कदम माना जा रहा है. मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि इस समय सभी विपक्षी दलों को एकसाथ बैठक कर रणनीति तैयार करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वह भाजपा को हराने के लिए साथ काम करने को तैयार हैंं. साथ ही उन्होंने भगवा बिग्रेड के खिलाफ विपक्ष को एकजुट होने का संदेश दिया. वहीं ममता ने कहा कि मीडिया ने बीजेपी को जीरो से हीरो बनाया, वह चाहती हैं कि भाजपा को शून्य हो जाए.

करीब 30 मिनट तक चली बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पहले भी यही कहा था कि तृणमूल कांग्रेस अहंकार छोड़कर भाजपा को हराने के लिए एक मंच पर आने को तैयार है. हालांकि ममता बनर्जी ने यह साफ कर दिया कि उन्हें साथ मिलकर लड़ने में कोई आपत्ति नहीं है. ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने नीतीश कुमार से अनुरोध किया है कि जयप्रकाश नारायण की तरह बिहार से अपना आंदोलन शुरू करें. उन्होंने कहा कि ऐसे में गठबंधन की पहली बैठक बिहार में होनी चाहिए. वहां बैठकर हम तय करेंगे कि क्या करना है या कहां जाना है. घोषणापत्र या बाकी सब बाद में होगा. ममता ने कहा, 'पहले देश की जनता को यह संदेश देने की जरूरत है, हम साथ हैं.' उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि मुझे एक साथ लड़ने में कोई आपत्ति नहीं है. मैं चाहती हूं कि बीजेपी शून्य पर पहुंच जाए. बीजेपी बिना कुछ किए केवल मीडिया के समर्थन से हीरो बन गई है. वे झूठे वीडियो बनाकर, झूठ फैलाकर सत्ता में बने रहना चाहते हैं. यह इस तरह नहीं चल सकता. इसके लिए सबसे बात कर रही हूं.

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अच्छी चर्चा हुई है, हमारे बीच में पूर्व में भी समझ थी. हम भविष्य में भी आएंगे और जाएंगे. उन्होंने कहा कि बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी को मिलकर तैयारी करने को लेकर चर्चा की. सभी को एक साथ बैठक अगला कदम तय करने दें. जो कुछ भी होगा वह देश की भलाई के लिए होगा.

इस दौरान नीतीश कुमार ने बंगाल के विकास की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं देख रहा हूं कि बंगाल में सब कुछ बेहतर हो गया है. वहीं केंद्र पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो सरकार (केंद्र) में है, उनका देश के लोगों से कोई संपर्क नहीं है, उन्हें देश के हितों से कोई परवाह नहीं है. वे केवल अपना प्रचार कर रहे हैं, कोई काम नहीं हो रहा है. नीतीश कुमार ने एकजुट लड़ाई पर जोर देते हुए कहा कि 'हमें स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को जानने की जरूरत है. अगर सभी एकजुट नहीं हुए, तो वे इतिहास बदल देंगे. इसलिए हम सभी से बात कर रहे हैं, इसलिए हमें एक साथ लड़ने की जरूरत है.'

ये भी पढ़ें - Opposition Unite : ममता बनर्जी और नवीन पटनायक से मिलेंगे नीतीश कुमार, 25 अप्रैल को मुलाकात की संभावना

Last Updated :Apr 24, 2023, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.