ETV Bharat / bharat

Kerala News : केरल में फैला वायरल बुखार, 13 हजार मरीजों का चल रहा इलाज

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 6:32 PM IST

Viral fever
केरल में फैला वायरल बुखार

केरल में वायरल फीवर (Viral fever) के कारण बड़ी संख्या में मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. राज्य में डेंगू के भी मरीज बढ़ रहे हैं. एहतियात के तौर पर अस्पतालों में विशेष वार्ड भी शुरू किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेजों में विशेष वार्ड और आईसीयू बनाने निर्देश दिए हैं.

तिरुवनंतपुरम: केरल में वायरल फीवर का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 10 दिनों से प्रदेश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 10 हजार से ज्यादा लोगों का बुखार का इलाज चल रहा है. निजी अस्पतालों में इलाज कराने वालों की संख्या भी अगर जोड़ी जाए तो यह आंकड़ा दोगुना हो जाएगा.

सोमवार को करीब 13 हजार लोगों ने बुखार का इलाज कराया. 12984 लोगों ने विभिन्न ओपीडी में इलाज कराया जबकि 180 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जून की शुरुआत से ही संक्रामक बुखार का प्रकोप भी बढ़ गया है.

डेंगू बुखार और लेप्टोस्पायरोसिस बढ़ रहा है: राज्य में संक्रामक बुखार के साथ-साथ डेंगू बुखार और लेप्टोस्पायरोसिस का प्रसार बढ़ गया है. कल ही 110 लोगों में डेंगू बुखार की पुष्टि हुई है. 218 लोगों को डेंगू बुखार का संदेह था और वह इलाज के लिए आए. इनमें से ज्यादातर एर्नाकुलम जिले के हैं. यहां 43 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई जबकि 55 लोगों को डेंगू का संदेह था और उन्होंने इलाज कराने की मांग की. जून माह में अब तक 1011 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है.

लेप्टोस्पायरोसिस के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. कल आठ लोगों में लेप्टोस्पायरोसिस की पुष्टि हुई थी. लेप्टोस्पायरोसिस के 14 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जून माह में 76 लोग लेप्टोस्पायरोसिस से संक्रमित हुए हैं और 116 लोगों का संदिग्ध बीमारी का इलाज चल रहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि लेप्टोस्पायरोसिस ज्यादा खतरनाक है. यह अनुमान लगाया गया है कि कोच्चि सहित अन्य जगहों पर मानसून पूर्व साफ-सफाई में कमी और कूड़ा निस्तारण में खामियां संक्रामक बुखार के फैलने का कारण हैं.

डेंगू वार्ड बनाए गए : राज्य में डेंगू बुखार का प्रसार बढ़ने के साथ ही डेंगू के रोगियों के इलाज के लिए अस्पतालों में विशेष वार्ड शुरू किए गए. अस्पतालों में विशेष बुखार वार्ड भी शुरू किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेजों में विशेष वार्ड और आईसीयू बनाने के भी निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.