ETV Bharat / bharat

राजस्थानः कश्मीर में आतंकियों के हमले के शिकार विजय का हुआ अंतिम संस्कार...सरकार ने की 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 11:37 PM IST

कश्मीर में आतंकियों का निशाना बने विजय का पार्थिव शरीर शुक्रवार को हनुमानगढ़ स्थित पैतृक निवास पहुंचा. वहां परिजनों की मौजूदगी में विजय का अंतिम संस्कार (Vijay last rites in Hanumangarh) किया गया. गहलोत सरकार ने पीड़ित परिवार को पांच लाख मुआवजे की घोषणा की.

Vijay last rites in Hanumangarh, Victims vijay of terrorist attack in Kashmir
कश्मीर में आतंकियों के हमले के शिकार विजय का हुआ अंतिम संस्कार.

हनुमानगढ़. कश्मीर में आतंकियों के हमले में मारे गए हनुमानगढ़ जिले के निवासी विजय बेनीवाल का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक निवास भगवान गांव पहुंचा. इसके बाद गांव के श्मशान घाट पर परिजनों की मौजूदगी और गमगीन माहौल में दिवंगत विजय क अंतिम संस्कार (Vijay last rites in Hanumangarh) किया गया. इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने विजय को अंतिम विदाई दी जबकि कश्मीर में लगातार गैर कश्मीरियों की हत्या पर आक्रोश जताते हुए सरकार से आतंकियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की गई. सरकार ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए आर्थित सहायता की घोषणा की है.

बेटे के पार्थिव शरीर को देखकर मां उससे लिपट कर फूट-फूटकर रोई तो लोगों की आंखें नम हो गईं. वहीं पति के गुजर जाने के बाद से पत्नी भी बेसुध सी रही. मां कभी बहू को संभालतीं तो कभी बेटे को देखकर खुद बेसुध हो जाती. ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर रखी थी. ऐसे में कुछ ही देर बाद अंतिम यात्रा शुरू हुई और सवेरे करीब नौ बजे विजय कुमार का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

कश्मीर में आतंकियों के हमले के शिकार विजय का हुआ अंतिम संस्कार.

पढ़ें. Target Killing in Jammu Kashmir: राजस्थान के बैंक मैनेजर की कुलगाम में आतंकियों ने की हत्या, सीएम गहलोत बोले- मोदी सरकार विफल

अंतिम संस्कार में उमड़ा पूरा गांव
विजय की हत्या के बाद पूरे गांव में रोष है. गुरुवार को जब से यह दुखद खबर आई थी तब से ही गांव के किसी घर में चूल्हा नहीं जला. लोग विजय के घर आते-जाते रहे. यहां तक कि रात को भी कई लोग अपने घर नहीं गए. सवेरे जैसे ही विजय का पार्थिव देह कश्मीर से गांव पहुंचा तो घर पर काफी संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े. गौरतलब है कि बैंक मैनेजर विजय की गुरुवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

दो दिन पहले जताई थी चिंता
विजय कुमार की पत्नी ने घर वालों को बताया कि दो दिन पहले वहां एक टीचर की हत्या के बाद से ही विजय कुमार भी चिंतित थे और कह रहे थे कि यहां हालात खराब होते जा रहे हैं. हमें चलना चाहिए. हम कुछ निर्णय ले पाते उससे पहले ही आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि वे रोज की तरह बैंक गए थे. यह भी कहकर गए थे कि चिंता मत करना. शाम को वक्त पर आ जाऊंगा. दिन में भी कई बार फोन पर बात करते रहे, लेकिन इस घटना ने सब कुछ छीन लिया.

नौहर विधायक अमित चांचांण ने 5 लाख मुआवजे की मांग की थी
युवक की कश्मीर में आतंकियों के हमले में मारे जाने की घटना पर नौहर विधायक अमित चांचांण ने निंदा की थी. इसके साथ ही चांचांण ने प्रदेश की गहलोत सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दिए जाने की भी अपील की थी. राज्य सरकार ने 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.