ETV Bharat / bharat

Bike Bot Scam: नोएडा में 4 साल से धरने पर बैठा पीड़ित, जानिए क्या है बाइक बोट घोटाला

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 4:08 PM IST

्ि्
ि्ोि

बाइक बोट घोटाले से पीड़ित व्यक्ति अपनी मांगों को लेकर पिछले 4 साल से दादरी बाइक बोट ऑफिस के बाहर धरने पर बैठा हुआ है. नोएडा प्रशासन से वह लगातार न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन अभी तक पीड़ित को न्याय नहीं मिला है.

पिछले 4 साल से बाइक वोट ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे मुन्ना बालियान.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के चर्चित बाइक बोट घोटाले की लेडी डॉन दीप्ति बहल अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. बाइक बोट मामले से पीड़ित एक व्यक्ति अपनी मांगों को लेकर पिछले 4 साल से बाइक वोट ऑफिस के बाहर धरने पर बैठा है. पीड़ित मुन्ना बालियान का कहना है कि 8 लाख लोगों से पैसा ठगा गया है. उन्होंने कहा कि जब तक सभी पीड़ितों का पैसा वापस नहीं मिलेगा, तब तक यह धरना जारी रहेगा.

UP की 'लेडी डॉन' की तलाश तेज: यूपी की मोस्‍ट वांटेड लेडी डॉन दीप्ति बहल के पास पीएचडी की डिग्री है और वह 4 साल से फरार है. दीप्ति पर यूपी पुलिस ने 5 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ है. बागपत के कॉलेज में प्रिंसिपल रही दीप्ति बाइक बोट के मास्टरमाइंड संजय भाटी की पत्नी है. करीब 4500 करोड़ के बाइक बोट घोटाले में देश भर में 250 मुकदमे दर्ज हैं. मामले की जांच फिलाल EOW मेरठ के पास है. जानकारी के अनुसार, दीप्ति पर 2019 में आपराधिक मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं, मोस्‍ट वांटेड लेडी डॉन को देश भर में दर्ज 150 मुकदमों में नामजद किया गया है.

लेडी डॉन दीप्ति बहल की फाइल फोटो.
लेडी डॉन दीप्ति बहल की फाइल फोटो.

क्या है बाइक बोट घोटाला?: कंपनी ने बाइक बोट नाम की स्कीम बनाई. इसके तहत निवेशकों को एक टैक्सी बाइक के लिए कुल 62 हजार 100 रुपये निवेश करना था. बदले में उन्हें 12 मासिक किस्तों में 4590 रुपये बाइक का किराया और 5175 रुपये लाभांश यानि कुल एक लाख 17 हजार 180 रुपये मिलना था. कंपनी ने कई राज्यों में अपनी फ्रेंचाइजी खुलवाई थी. केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले बाइक बोट कंपनी के मालिक 42 वर्षीय संजय भाटी ने देशभर से निवेशकों को लालच देकर करोड़ों रुपये का निवेश कराया और फिर उसे हड़प लिया. इस दौरान कंपनी ने 45 हजार करोड़ की धोखाधड़ी की.

ये भी पढ़ें: Free Bus Pass: दिल्ली में मजदूर DTC बस में करेंगे फ्री यात्रा, सरकार देगी पास, जानें और क्या हुआ ऐलान

मुख्य आरोपी संजय भाटी: पीड़ितों ने 32 डायरेक्टरों पर घोटाले का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. वर्तमान में 24 लोग इस कंपनी के जेल में हैं. घोटाले का मास्टरमाइंड संजय भाटी भी जेल में है. कंपनी के मालिक की निशानदेही पर 27 कार और 102 बाइक के अलावा पांच बोरे फर्जी चेक बरामद किए गए थे, जो निवेशकों को लाभांश के तौर पर दिए जाने थे. इसके अलावा कंपनी के ऑफिस से दूसरे दस्तावेजी साक्ष्य और जले हुए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद हुए थे.

ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: मेयर चुनाव से पहले AAP को झटका, द्वारका से AAP महिला पार्षद BJP में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.