ETV Bharat / bharat

Vayu Shakti 2022: पोकरण में वायु सेना पांच मार्च को दिखाएगी दम खम

author img

By

Published : Feb 10, 2022, 9:24 PM IST

तीन साल बाद वायुसेना अपनी ताकत वायु शक्ति 2022 (Air Show by Indian Air Force in Pokaran) के तहत पांच मार्च को पोकरण के निकट स्थित एअरफोर्स चांधन फायरिंग रेंज में दिखाएगी. पहले यह प्रदर्शन आज यानी 10 फरवरी को होना था, लेकिन इसमें बदलाव कर आगे बढ़ा दिया गया है.

वायुसेना
वायुसेना

जोधपुर : वायु शक्ति एयर शो 2022 (Vayu Shakti 2022) को लेकर तैयारी लगभग पूरी है. पांच मार्च को पोकरण के निकट स्थित एयरफोर्स चांधनव फायरिंग रेंज में आयोजित होने वाले इस प्रदर्शन के दौरान देश के अलग-अलग एयरबेस से लड़ाकू विमान (Fighter Planes Air Show In Vayu Shakti 2022) उड़ेंगे. इनमें जोधपुर, फलौदी, जैसलमेर, उत्तरलाई, नाल, बठिंडा, आगरा, हिंडन व अंबाला एयरबेस शामिल हैं. इस युद्धाभ्यास में राफेल का पूरा बेड़ा भाग लेगा. दरअसल, यह प्रदर्शन आज (10 फरवरी) को होना था, लेकिन इस कार्यक्रम की तारिख में बदलाव कर पांच मार्च को आयोजित करने का तय किया गया है.

इसके अलावा, भारतीय सेना के 150 लड़ाकू विमान शामिल होंगे. तैयारियों के तहत पश्चिमी सीमा पर स्थित जोधपुर सहित सभी पांच बड़े एयरबेस से फाइटर जेट और अन्य विमान प्रेक्टिस कर रहे हैं. इस इवेंट की फुल ड्रेस रिहर्सल 2 मार्च को होगी. अगर मौसम सहित सभी परिस्थितियां अनुकूल नहीं रहती हैं तो सात मार्च अगली तारीख स्टेंड बाय रखी गई है.

वायु शक्ति 2022 युद्धाभ्यास दो घंटे चलेगा. इस दौरान एयरफोर्स की पूरी ताकत नजर आएगी. राफेल के अलावा सुखोई, चिनूक हेलिकॉप्टर सहित अन्य भी हवा से जमीन पर वार करते नजर आएंगे. वायुसेना के इस शक्ति प्रदर्शन में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री सहित कई देशों के सेना प्रमुख आने की संभावना है. इस वार गेम का सेंट्रल प्वाइंट जोधपुर एअरबेस होगा. यहीं से ज्यादातर प्लेन उड़ान भरेंगे. कुल दो सौ से ज्यादा उड़ानें तय हैं.

पढ़ें : पोखरण रेंज में DRDO और IAF ने SANT मिसाइल और पिनाक ईआर सिस्टम का किया सफल परीक्षण, देखें Video

जोधपुर के अलावा अन्य जगह से आने वाले विमानों के लिए फायरिंग रेंज से पहले कुछ किलोमीटर पर हवा में ही होल्डिंग प्वाइंट दिए गए हैं. इन सब का कंट्रोल भी हवा में तैरते अवाक्स (Airborne Warning and Control System In Vayu Shakti Air Show) से होगा. जो रडार लेस है. इससे किसी भी तरह की दुर्घटना को रोका जा सकता है.

दो घंटे का वार गेम अलग-अलग तरीके से होगा. इसमें एक घंटा पूरी रोशनी में होगा. जबकि आधा घंटा शाम के समय और आधा घंटा पूरी तरह से रात में युद्धाभ्यास होगा. जिसमें लेजर गाइडेड बम, रॉकेट लांचर व हेलिकॉप्टर से फायरिंग सहित कई आकर्षक शो होंगे. वायुसेना सूत्रों के मुताबिक इस बार महिला फाइटर पायलट (Female Fighter Pilots In Vayu Shakti 2022) को भी मौका मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.