ETV Bharat / bharat

RSS की छवि धूमिल करने का प्रयास कांग्रेस को महंगा पड़ेगा: वसुंधरा राजे

author img

By

Published : Jul 6, 2021, 10:52 PM IST

वसुंधरा राजे ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की छवि को धूमिल करने का यह असफल प्रयास कांग्रेस को महंगा पड़ेगा. उनके चार दशक के राजनीतिक सफर में राजस्थान में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.

vasundhara
वसुंधरा

जयपुर: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने को लेकर मंगलवार को एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा. आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम पर जयपुर ग्रेटर नगर निगम में कथित कमीशनखोरी का आरोप है. राजे ने कहा कि आरएसएस की छवि धूमिल करने का प्रयास कांग्रेस को महंगा पड़ेगा.

  • RSS की छवि को धूमिल करने की कोशिश: राजे

राजे ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा मामले में निंबाराम का नाम जोड़े जाने पर एतराज जताते हुए कहा कि उनके चार दशक के राजनीतिक सफर में राजस्थान में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. जब किसी राष्ट्रवादी संगठन पर अलोकतांत्रिक तरीके से प्रहार किया गया हो. राजे ने कहा, "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की छवि को धूमिल करने का यह असफल प्रयास कांग्रेस को महंगा पड़ेगा."

पूजा-अर्चना कर वसुंधरा राजे ने गोवर्धन पर्वत की लगाई परिक्रमा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक निजी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ कमीशन को लेकर बातचीत के एक कथित वीडियो के मामले में जयपुर ग्रेटर नगर निगम की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति सहित दो व्यक्तियों को पिछले दिनों गिरफ्तार था. ब्यूरो ने इस मामले में जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें निम्बाराम का नाम भी है. जिसके बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की और उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप करने संबंधी एक ज्ञापन सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.