ETV Bharat / bharat

Promise Day 2023 : प्रोमिस डे पर करें ये वादें, रिश्तों में आएगी अधिक मिठास

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 5:03 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 1:41 PM IST

वैलेटाइन-वीक 7 फरवरी से शुरू हो गया है. इसी वीक में 11 फरवरी को Promise Day मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक -दूसरे से कुछ खास वादें करते हैं, जिससे उनका रिश्ता और मजबूत होता है. आइए इस रिपोर्ट में कुछ ऐसे ही वादों के बारे में जानते है जिन्हें करने से आपके रिश्तों में और मिठास आएगी.

Promise Day 2023
प्रोमिस डे

Valentine Day 2023: दुनियाभर के कपल्स वैलेटाइन-डे का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वैलेटाइन-डे का ये वीक 7 फरवरी को रोज डे शुरू होकर 14 फरवरी को वैलेटाइन-डे पर खत्म होता है. इस वीक में कई अलग-अलग दिन होते हैं. इन्हीं दिनों में से एक बेहद खास दिन है प्रोमिस डे. कपल्स इस दिन अपने पार्टनर के साथ कुछ ऐसे प्रोमिस करते है, जो उनके रिश्ते को और मजबूत बनाएं. जब लव बर्ड्स एक-दूसरे से वादे करते हैं, तो वे इनके जरिये रिश्ते में अपनी प्रतिबद्धता और ईमानदारी दिखाते हैं. ऐसे में आपके किए गए वादे आपका बंधन मजबूत बनाते हैं और इससे आपके बीच विश्वास भी गहरा होता है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कुछ ऐसे ही वादों के बारें में.

प्‍यार न होगा कभी कम
वैसे तो अपने पार्टनर से किसी भी दिन प्यार भरी बातें कर सकते हैं लेकिन प्रॉमिस डे पर आपका ‘प्‍यार कम न होने देने का वादा’ आपके साथी को बहुत ज्यादा खुशी देगा. तो इस बार प्रॉमिस डे पर अपने लाइफ पार्टनर का हाथ प्‍यार से अपने हाथों में लेकर ‘प्‍यार कम न होने देने का वादा’ कर सकते हैं.

मुश्किल समय में रहेंगे साथ
जीवन में उतार चढ़ाव लगा रहता है. इस उतार चढ़ाव के पड़ाव में कई बार ऐसा समय आता है जब हमें अपनों के साथ की कहीं ज्‍यादा जरूरत होती है. ऐसे में इस Promise day पर आप अपने साथी से यह प्रॉमिस कर सकते हैं कि आप जीवन के कठिन समय में भी उसके साथ खड़े रहेंगे.

अपने पार्टनर को समझने का वादा
पार्टनर के दिल की बात को समझना बेहद जरूरी है. अगर आप ही अपने पार्टनर को नहीं समझेंगे तो आपका रिश्ता लंबे समय तक बरकरार नहीं रह सकता. इस तरह प्रोमिस डे पर कुछ वादे पार्टनर से और कुछ वादे खुद से भी करें. आप आपने रिलेशन को एक अच्छी और मजबूत बॉडिंग के साथ आगे ले जाएंगे.

Promise Day 2023
प्रोमिस डे पर पार्टनर से करें खास वादा

ईमानदारी से निभाएंगे रिश्‍ता
हर रिश्ते में ईमानदारी, भरोसा और निष्ठा की जरूरत होती है. अगर आप अपने साथी के प्रति वफादार नहीं हैं, तो आप अपने रिश्ते को बेहतर और खुशहाल नहीं बना पाएंगे. इसलिए इस बार प्रॉमिस डे पर उम्र भर ईमानदारी से अपना रिश्‍ता निभाने का वादा अपने पार्टनर से जरूर करें.

एक -दुसरे को सपोर्ट करने का वादा
प्रॉमिस डे के दिन आप अपने पार्टनर से वादा करें कि आप हमेशा एक- दूसरे को सपोर्ट करगें. जब भी एक पार्टनर दूसरे पार्टनर की मर्जी के खिलाफ अगर कोई फैसला ले और वह उसमें असफल हो जाएं, तब उन्हें ताना नहीं मारना चाहिए कि 'मैंने तो पहले ही कहा था.' उस वक्त आपके पार्टनर को आपके साथ और भरोसे की जरूरत होती है, विशेष टिप्पणी की नहीं. इसलिए हमेशा उनके सात और सपोर्ट में रहने का वादा करें.

कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता है, उसे बनाना पड़ता है. रिश्ता चाहें जैसा हो, जिसके साथ हो, उसे लंबे समय तक सलामत रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. प्रोमिस डे पर अपने पार्टनर से वही वादे करें जो आप निभा सकते हैं, तभी रिश्ता मजबूत बन सकता है. इन सब वादो के साथ अपने रिश्तों को और मजबूती दें.

पढ़ें : Propose Day : जानिए प्रपोज करने के सबसे खास तरीके, ऐसे कह सकेंगे खुलकर दिल की बात

Last Updated :Feb 9, 2023, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.