ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उत्तरकाशी टनल हादसे पर राज्य और केंद्र सरकार से 48 घंटे के अंदर मांगा जवाब, 22 नवंबर को होगी सुनवाई

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 3:13 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 3:35 PM IST

High Court seeks response from government on Uttarkashi Tunnel accident उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे पर आज उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य और केंद्र सरकारों के साथ ही मिनिस्ट्री ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट, सचिव लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाइवे विकास प्राधिकरण को नोटिस जारी कर 48 घंटे के अंदर जवाब तलब किया है.

High Court seeks response from government on Uttarkashi Tunnel accident
उत्तरकाशी टनल हादसा

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा में टनल के अंदर फंसे मजदूरों को शीघ्र बाहर निकालने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमारी तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए राज्य और केंद्र सरकार से 48 घंटे के भीतर जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 नवंबर की तिथि नियत की गई है.

कोर्ट ने मिनिस्ट्री ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट, सचिव लोक निर्माण विभाग, केंद्र सरकार और नेशनल हाइवे विकास प्राधिकरण को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है. मामले के अनुसार समाधान एनजीओ कृष्णा विहार देहरादून ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा में पिछले 12 नवंबर से 40 मजदूर (शनिवार को पता चला कि 41 मजदूर फंसे हैं) टनल के अंदर फंसे हुए हुए हैं. परन्तु सरकार उनको अभी तक बाहर निकालने में असफल साबित हो हुई है. सरकार और कार्यदायी संस्था टनल में फंसे लोगों की जान पर खिलवाड़ कर रही हैं.

याचिकाकर्ता के अनुसार हर दिन टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए नए नए जुगाड़ खोजे जा रहे हैं. जिन लोगों की वजह से इन मजदूरों की जान खतरे में पड़ी है, उन पर आपराधिक मुदकमा दर्ज किया जाये. पूरे प्रकरण की जांच एसआईटी से कराई जाये. जनहित याचिका में यह भी कहा गया है कि टनल के अंदर कार्य प्रारंभ होने से पहले मजदूरों को जरूरी सामान उपलब्ध कराया जाये. जैसे रेस्क्यू पाइप, जेनरेटर, मशीन अन्य सामान. टनल के निर्माण के वक्त इस क्षेत्र की भूगर्भीय जांच ढंग से नही की गई, जिसकी वजह से इन मजदूरों की जान खतरे में पड़ी है. याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीशों ने राज्य और केंद्र सरकारों से 48 घंटे के अंदर जवाब तलब किया है.

दीपावली के दिन हुआ हादसा: उत्तरकाशी के सिलक्यारा में चारधाम रोड परियोजना के तहत टनल का निर्माण हो रहा है. दीपावली की सुबह निर्माणाधीन टनल में भू धंसाव हो गया. मलबा आने से टनल के अंदर 41 मजदूर फंस गए. पिछले 9 दिन से इन मजदूरों को सुरक्षित सुरंग से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स पहुंचे सिलक्यारा, सुरंग के टॉप से होगी ड्रिलिंग, रेस्क्यू जल्द पूरा होने की उम्मीद जताई
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा 9वां दिन: सुरंग के ऊपर से रास्ता बनाने का काम जारी, साइट पर अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट्स मौजूद, PM मोदी ने CM धामी से लिया फीडबैक
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: कैसे बचेगी 41 मजदूरों की जान, जानिए रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान, 6 विकल्पों पर काम शुरू
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: 6 दिन बाद भी गायब हैं उत्तराखंड के मंत्री, विपक्ष ने जिले के प्रभारी प्रेमचंद का मांगा इस्तीफा
ये भी पढ़ें: अपनों की तलाश में सिलक्यारा पहुंच रहे परिजन, टनल में फंसे लोगों को निकाले के लिए हुआ मॉक ड्रिल
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 7 राज्यों के 40 मजदूर, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, रेस्क्यू जारी

Last Updated : Nov 20, 2023, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.