ETV Bharat / bharat

फिर फिसली तीरथ की जुबान, बोले- बनारस में भी होता है महाकुंभ

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 11:04 AM IST

tirath singh rawat statement on banaras mahakumbh
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत फिसली जुबान

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मंच पर पहुंचने के बाद जब भी माइक थामते हैं, कुछ न कुछ ऐसा बोल देते हैं, जो सुर्खियां बन जाती हैं. इस बार उन्होंने बनारस में भी महाकुंभ होने की बात कही है.

हरिद्वार : अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की जुबान एक बार फिर फिसल गई है. इस बार उन्होंने बनारस में महाकुंभ होने की बात कह डाली. इससे वे एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत फिसली जुबान

दरअसल, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हरिद्वार के मीडिया सेंटर में महाकुंभ से जुड़ी योजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे थे. भावनाओं में बहते हुए उन्होंने बनारस में भी महाकुंभ होने की बात कह डाली. जबकि, महाकुंभ मेला मुख्य रूप से चार स्थानों पर लगता है. इनमें हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और इलाहाबाद शामिल हैं. वहीं, इस बयान के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत एक बार फिर से विपक्ष और ट्रोलरों के निशाने पर आ गए. सोशल मीडिया पर तीरथ सिंह रावत जमकर ट्रोल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः फटी जींस पर सीएम तीरथ का ज्ञान, बोले- पश्चिमी संस्कृति के पीछे पागल युवा

बता दें, तीरथ सिंह रावत जब से उत्तराखंड के सीएम बने हैं, तब से आए दिन कोई न कोई विवादित बयान देते आ रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने नरेंद्र मोदी की भगवान राम और श्री कृष्ण से तुलना कर दी थी. उसके बाद उन्होंने फटी जींस पर बयान दिया था. जिस पर उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी. इतना ही नहीं उन्होंने भारत देश को अमेरिका का 200 वर्ष गुलाम तक बोल डाला था.

ये भी पढ़ेंः CM तीरथ की फिर फिसली जुबान, बोले- 2 नहीं 20 बच्चे होते तो मिलता ज्यादा राशन!

इस बयान के कुछ दिनों बाद वे कोरोना संक्रमित हो गए. जिस कारण उन्हें घर में ही आइसोलेट होना पड़ा. अब जब वो कोरोना नेगेटिव होने के बाद पहले दिन हरिद्वार पहुंचे तो उन्होंने बनारस में भी महाकुंभ के आयोजन होने की बात कह डाली, लेकिन मुख्यमंत्री जी को इतना नहीं पता कि कुंभ मेला कहां-कहां लगता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.