ETV Bharat / bharat

कल जागेश्वर धाम के दर्शन करेंगे पीएम मोदी, व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे उत्तराखंड के मुख्य सचिव संधू

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 12:59 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 2:20 PM IST

Chief Secretary SS Sandhu reached Jageshwar उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव एसएस संधू आज जागेश्वर धाम पहुंचे और पूजा कर आदियोगी का आशीर्वाद लिया. इसी बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर धाम दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.. PM Modi Uttarakhand Tour
Etv Bharat
Etv Bharat

कल जागेश्वर धाम के दर्शन करेंगे पीएम मोदी

अल्मोड़ा (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर दौरे को लेकर की गई तैयारियों का लगातार जिला प्रशासन, प्रदेश स्तर के अधिकारी और मंत्री निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव एसएस संधू ने जागेश्वर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने तैयारियों में लगे अधिकारियों और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए. इसके अलावा शौकियाथल में बने हेलीपैड का भी निरीक्षण किया गया.

Chief Secretary SS Sandhu reached Jageshwar
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर ली तमाम जानकारियां

एसएस संधू पहुंचे जागेश्वर महादेव मंदिर: मुख्य सचिव एसएस संधू सुबह देवदार के जंगलों के बीच स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर राज्य की सुख समृद्धि की कामना की. वहीं जिलाधिकारी विनीत तोमर से प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की जानकारी ली.

Chief Secretary SS Sandhu reached Jageshwar
जागेश्वर धाम पहुंचे मुख्य सचिव एसएस संधू

जागेश्वर धाम लोगों की आस्था का केंद्र: मुख्य सचिव एसएस संधू ने कहा कि जागेश्वर लोगों की आस्था का केंद्र है. इस शिव धाम की देश-विदेश में बहुत मान्यता है. दूर-दूर से लोग यहां भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए आते हैं. कुमाऊं के मानसखंड में भी जागेश्वर धाम का विशेष स्थान है, इसलिए इस धाम को और अधिक विकसित करने के लिए मास्टर प्लान भी बनाया जा रहा है. जिससे जागेश्वर धाम का जल्द ही जीर्णोद्धार होगा. उन्होंने कहा कि कुमाऊं के इस पवित्र जागेश्वर शिव धाम में पीएम मोदी के आने से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: PM Modi Adi Kailash Darshan: आदि कैलाश दर्शन करेंगे पीएम मोदी, रोमांच और रहस्य से भरपूर है यहां की यात्रा, जानिये इससे जुड़ी मान्यताएं

अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश: प्रधानमंत्री मोदी के भ्रमण के बाद यहां देश विदेश के श्रद्धालु बड़ी संख्या में देवदार के वृक्षाें के बीच बने जागेश्वर शिव धाम के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. जिससे क्षेत्र के स्थानीय लोगों का व्यापार बढ़ने से उनकी आर्थिकी में भी वृद्धि होगी. इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी एसएसपी रामचंद्र राजगुरु को सुरक्षा के कडे़ इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: PM मोदी के दौरे की तैयारियों में जुटी बीजेपी, पिथौरागढ़ पहुंचे महेंद्र भट्ट, नारायण आश्रम का लिया जायजा

Last Updated :Oct 11, 2023, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.