ETV Bharat / bharat

EAM Jaishankar In Washington : जयशंकर वाशिंगटन डीसी पहुंचे, ब्लिंकेन, ताई से करेंगे मुलाकात

author img

By ANI

Published : Sep 28, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Sep 28, 2023, 11:09 AM IST

washington DC news
विदेश मंत्री जयशंकर वाशिंगटन डीसी पहुंचे. (तस्वीर: एएनआई)

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर न्यूयॉर्क में 78वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन के बाद वाशिंगटन डीसी पहुंचे. यहां वह वह चार दिन रहेंगे. इस दौरान वह अमेरिकी वार्ताकारों से द्विपक्षीय बैठक करेंगे और कई महत्वपूर्ण नेताओं से मिलेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

जयशंकर वाशिंगटन डीसी पहुंचे

वाशिंगटन : विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार (स्थानीय समय) पर वाशिंगटन, डीसी पहुंचे. यहां वह कई प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे. जयशंकर न्यूयॉर्क से वाशिंगटन डीसी पहुंचे. विदेश मंत्रालय ने उनकी इस यात्रा के बारे में जानकारी दी है. मंत्रालय के अनुसार अपनी वाशिंगटन प्रवास के दौरान वह व्हाइट हाउस के अधिकारियों, अमेरिकी प्रशासनिक अधिकारियों, व्यापारिक नेताओं और थिंक टैंक के साथ अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करेंगे.

मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एस जयशंकर यहां क्लोज्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी व्यपार प्रतिनिधि और राजदूत कैथरीन ताई से भी मुलाकात करेंगे. इससे पहले मंगलवार को जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र को संबोधित किया था. अपने संबोधन के दौरान, जयशंकर ने भारत और कनाडा के बीच जारी गतिरोध पर बोलते हुए कहा था कि आतंकवाद और उग्रवाद पर कार्रवाई करने में 'राजनीतिक सुविधा' को ध्यान में नहीं रखा जाना चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान और आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने का प्रयोग सुविधाजनक तरीके से नहीं किया जा सकता है. जयशंकर ने कहा था कि कोई भी नियम तभी काम करेंगे जब वे समान रूप से लागू होंगे.

ये भी पढ़ें

जयशंकर ने अपने संबोधन में कहा कि अभी भी कुछ राष्ट्र बहुत अधिक ताकत रखते हैं और मानदंडों को परिभाषित करना चाहते हैं. अनंत काल तक यह व्यवस्था नहीं चल सकता. इसे चुनौतियों का समाना करना पड़ेगा. हम सभी को इस पर ध्यान देना होगा.

Last Updated :Sep 28, 2023, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.