ETV Bharat / bharat

1 नाम दो दावेदार! UPSC के रिजल्ट में एक ही नाम की 2 लड़कियों की सेम रैंक, दोनों कर रहीं दावा

author img

By

Published : May 24, 2023, 10:04 PM IST

यूपीएससी के रिजल्ट में एमपी में नई परेशानी सामने आई है. देवास और अलीराजपुर की दोनों छात्राओं नाम और रोल नंबर एक जैसा है. दोनों ही छात्रा रिजल्ट में अपने रैंक का दावा कर रही हैं.

Confusion in UPSC Result
यूपीएससी रिजल्ट में कंफ्यूजन

आयशा फातिमा का बयान

भोपाल/देवास। यूपीएससी एग्जाम में मध्यप्रदेश में एक अलग ही मामला सामने आया है. इसमें एक ही नंबर पर दो छात्रों की एक जैसी रैंक आई है. जिसको लेकर दोनों छात्राओं ने अपने-अपने दावे किए हैं. अब दोनों के परिजनों में यूपीएससी हेड क्वार्टर से इसके लिए संपर्क किया है. बता दें एक छात्रा आयशा देवास की रहने वाली है, जबकि दूसरी आयशा अलीराजपुर की है. देवास की आयशा का रोल नंबर प्रिंट में है, वह साफ नजर आ रहा है. वहीं अलीराजपुर की आयशा के रोल नंबर के प्रिंट आउट क्लियर नजर नहीं आ रहा और न ही उस पर क्यूआर कोड है. जबकि देवास की आयशा के प्रवेश पत्र में क्यूआर कोड साफ नजर आ रहा है.

दोनों में हुई मुश्किल: यूपीएससी एग्जाम में इस बार मध्यप्रदेश की छात्रों ने बहुत अच्छा परफॉर्मेंस किया और कई ने रैंकिंग अपने नाम की. मंगलवार को जारी हुए रिजल्ट के बाद अब एक अलग तरह का मामला भी सामने आ गया. जिसमें एक जैसे नाम और रोल नंबर होने के चलते दोनों ही छात्राओं का रिजल्ट और रैंक सेम है. इस मामले में दोनों छात्राओं ने दावा किया है कि उनकी 184वीं रैंक हुई है. देवास की रहने वाली आयशा और अलीराजपुर की रहने वाली आयशा का एक जैसा नाम,रोल नंबर है. जिसको लेकर यह स्थिति हो गई है कि किसकी रैंक सही है और किसकी गलत. दोनों छात्राओं के एडमिट कार्ड में जो नंबर दिया गया है वह 7811744 है. जिसमें दोनों का नाम सेम होने के चलते रिजल्ट में नंबर और नाम यही दर्शाया गया है. अलीराजपुर कि जो आयशा है, उनका सरनेम मकरानी है और उनके पिता का नाम सलीमउद्दीन हैं. जबकि दूसरी छात्रा देवास की है, इसका नाम भी आयशा है, लेकिन इनके पिता का नाम नजीरुद्दीन है. वह आयशा फातिमा है.

  1. UPSC में भोपाल की बेटियों का कमाल, पल्लवी मिश्रा ने 73वीं तो भूमि श्रीवास्तव में हासिल की 302 रैंक
  2. UPSC 2022 Exam Result: उज्जैन की रोचिका ने हासिल की 174वीं रैंक, भगवान का किया धन्यवाद
  3. UPSC परीक्षा परिणाम में MP की स्वाति शर्मा ने मारी बाजी, हासिल की 15वीं रैंक

दोनों ने कहा हमने दिया इंटरव्यू: इसमें दोनों ही छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इंटरव्यू दिया है और उसके बाद उनका इलेक्शन हुआ है. अब इस मामले में दिल्ली जाकर जानकारी हासिल कर रहे हैं. दोनों के परिजनों का कहना है कि उनके बच्चों के करियर का सवाल है. ऐसे में इसमें कोई गलती हो बर्दाश्त नहीं करना चाहते हैं. गलती कहां से हुई है, इसको लेकर ये दिल्ली में शिकायत करेंगे और UPSC के हैड से जानकारी लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.