UP: 60 हजार करोड़ की ठगी का आरोपी ठग राशिद की पत्नी समेत दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 3:01 PM IST

शातिर ठग राशिद

60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले नामचीन शाइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम और उनकी पत्नी शगुफ्ता राशिद खान और उसके साथ ही एक महिला कर्मचारी को ईओडब्ल्यू की टीम ने पकड़कर गोमती नगर थाने के हवालात में रखा है. राशिद नसीम प्रयागराज के करेली के जीटीबी नगर का रहने वाला बताया जा रहा है.

लखनऊ : राशिद नसीम और उनकी कंपनी के ऊपर 5000 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. राशिद नसीम की कंपनी में काम करने वाले विजलेस केसरवानी ने कुछ महीने पहले 60,000 करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में एक रिट दायर की थी, जिसमें उन्होंने राशिद नसीम उनकी पत्नी शगुफ्ता समेत 50 से अधिक कर्मचारियों को आरोपी ठहराया था.

जानकारी के मुताबिक, राशिद नसीम प्रयागराज के करेली के जीटीबी नगर का रहने वाला है. 20 साल पहले उसने स्पीक एशिया मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में एजेंट के तौर पर नौकरी की थी. जहां पर उसने लोगों को ठगने का तरीका सीखा था. जिसके बाद 2013 में उसने खुद की कंपनी शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खोली. जिसके बाद ही उसने 50 से अधिक इसी नाम से कंपनियां खोल डालीं, जिसके माध्यम से लोगों को निवेश के नाम पर उनसे ठगी किया करता था.

राशिद नसीम के ऊपर लखनऊ समेत अन्य जनपदों में 5000 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए थे. राशिद नसीम साल 2019 में नेपाल के काठमांडू से गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद जमानत मंजूर होने के बाद ही वह दुबई भाग गया. राशिद दुबई से ही ठगी का पूरा नेटवर्क चला रहा था. इतना ही नहीं आरोपी राशिद नसीम दुबई के जॉर्जिया की नागरिकता लेने की तैयारी में भी था.

ये भी पढ़ें - नाइजीरियन समेत तीन साइबर ठग गिरफ्तार, शादी-बिजनेस के नाम पर करते थे ठगी

इंस्पेक्टर गोमती नगर केशव कुमार तिवारी की मानें तो राशिद नसीम उसकी पत्नी शगुफ्ता और उसकी कंपनी की एक महिला कर्मचारी सबा फातिमा को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों को EOW (आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा) की ओर से गिरफ्तार कर गोमती नगर थाने में दाखिल किया गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि यह शातिर ठग भोले भाले लोगों से प्लाट और हीरे व्यवसाय में निवेश कराने के नाम पर रुपए जमा कराते थे.

इन आरोपियों द्वारा लोगों से निवेश कराए जाने के बाद न तो उन्हें ब्याज दिया जाता था और न ही उनको प्लाट की रजिस्ट्री की जाती थी. ठगी का शिकार हुए लोगों ने जब इसका विरोध करते हुए मुकदमा दर्ज कराया तभी आरोपी लखनऊ छोड़कर दुबई में शिफ्ट हो गया था. इंस्पेक्टर ने कहा कि कुछ माह पहले ही गोमती नगर थाने में दर्ज मुकदमें को ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें - पंजाब पुलिस ने भारत-पाक सीमा पर तीन लोगों को पकड़ा, गोला-बारूद बरामद

बता दें कि राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में बनी शाइन सिटी कंपनी में तमाम लोगों से प्लॉट के नाम पर करोड़ों रुपए लिए गए थे. लोगों से यह वादा किया था कि उनको प्लॉट दिया जाएगा, लेकिन उनको प्लॉट नहीं दिया गया. फिर इसके बाद उन्होंने चेक के माध्यम से पैसा वापस दिया. जब यह चेक बैंक में लगाया गया तो चेक बाउंस हो गया. वहीं अयोध्या निवासी नीरज दुबे ने शाइन सिटी के एक प्लान में 10 लाख रुपये इन्वेस्टमेंट किया था. तब कंपनी ने अपने प्लान के तहत डबल पैसा देने की बात कही थी, लेकिन उनको कोई पैसा नहीं दिया गया. बता दें कि राशिद नसीम के ऊपर लखनऊ समेत अन्य जनपदों में 5000 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए थे.

अगर इसके उपर दर्ज मुकदमों के ब्योरे को खंगाले तो राजधानी लखनऊ में करीब 3000 मुकदमें, ठगी के शिकार 10 लाख से अधिक लोग तो देश के विभिन्न जनपदों में दर्ज मुकदमे लगभग पांच हजार करीब हैं.

Last Updated :Sep 23, 2021, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.