ETV Bharat / bharat

तीन साइबर ठग गिरफ्तार, मैट्रिमोनियल साइट पर विदेशी महिला बनकर करते थे ठगी

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 12:43 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 1:16 PM IST

साइबर गिरोह का भंडाफोड़
साइबर गिरोह का भंडाफोड़

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने महाराष्ट्र के पुणे से संचालित एक अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है. टीम ने एक नाइजीरियन युवक सहित पति-पत्नी (कुल तीन लोगों) को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तीन पासपोर्ट सहित भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद हुए हैं. ये शादी और बिजनेस का झांसा देकर लोगों को चूना लगाते थे.

देहरादून : उत्तराखंड एसटीएफ (Special Task Force) ने महाराष्ट्र के पुणे में एक अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक नाइजीरियन युवक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुणे साइबर पुलिस के सहयोग से एसटीएफ की गिरफ्त में आए इस इंटरनेशनल गिरोह का देशभर में धोखाधड़ी करने का नेटवर्क फैला है.

एसटीएफ को आरोपियों के पास से तीन पासपोर्ट सहित भारी मात्रा में बैंक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद हुए हैं.

एसटीएफ के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि साइबर क्राइम का यह गिरोह मुख्यतः मैट्रिमोनियल साइट (Matrimonial site) पर विदेशी महिला बनकर पहले दोस्ती और फिर शादी का प्रस्ताव और उसके बाद बिजनेस में मोटा मुनाफा देने के लालच में लोगों को फंसा कर देशभर में लाखों-करोड़ों की धोखाधड़ी कर चुका है.

उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने इस अंतरराष्ट्रीय साइबर गैंग के कब्जे से 10 मोबाइल, 76 एक्टिव सिम कार्ड्स, तीन पासपोर्ट, 15 बैंक चेक बुक, दो नेट सेटर डिवाइस और अन्य तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सबूत के तौर पर बरामद किए हैं.

देहरादून निवासी से हुई थी लाखों की ठगी

उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक पिछले दिनों देहरादून निवासी एक शिकायतकर्ता से इसी गिरोह द्वारा 17 लाख 10 हजार की साइबर धोखाधड़ी की गई थी. शिकायतकर्ता को "मैट्रिमोनियल साइट" पर विदेशी महिला बनकर दोस्ती, शादी और बिजनेस करने का झांसा देकर मोटी रकम ठगी गई थी.

उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, महाराष्ट्र के पुणे से संचालित होने वाले इस साइबर गिरोह का मुख्य सरगना नाइजीरियन नागरिक हैं, जबकि उसके साथ उसका एक हिंदुस्तानी दोस्त और उसकी पत्नी भी इस गैंग में शामिल हैं. जांच पड़ताल में पता चला कि नाइजीरियन अभियुक्त के भारतीय दोस्त के साथ इस गैंग में शामिल होने के लिए पहले महिला ने उससे दोस्ती की और फिर शादी करने के बाद "मैट्रिमोनियल साइट" पर धोखाधड़ी के अपराध में उसके साथ साझीदार बनी.

मैट्रिमोनियल साइट के जरिए होने वाले फ्रॉड के खुलासों की संभावना

एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, इस गिरोह का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेटवर्क फैला हुआ है. जहां यह साइट्स पर विदेशी महिला बनकर दोस्ती, शादी और बिजनेस के षड्यंत्र रच लोगों की कमाई में डाका डालते हैं. ऐसे में इस गिरोह के खुलासे के उपरांत संभावना जताई जा रही है कि देशभर में Matrimonial site के जरिए की गई करोड़ों की ठगी व साइबर अपराधों का खुलासा हो सकता है.

यह भी पढ़ें- देहरादून से साइबर ठगी के दो मामले, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Last Updated :Sep 23, 2021, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.