ETV Bharat / bharat

सीएम योगी का केदारनाथ और बदरीनाथ दौरा तय, तैयारियों में जुटा प्रशासन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 12:28 PM IST

UP CM Yogi Adityanath यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी केदारनाथ और बदरनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे.सीएम योगी के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 अक्टूबर यानि कल से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे. जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम योगी के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुट गया है.

सीएम योगी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज: निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 अक्टूबर (शनिवार) को दोपहर 2ः40 बजे नरेंद्रनगर हेलीपैड से रुद्रप्रयाग के लिए निकलेंगे. जिसके बाद 3ः20 बजे केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे, 3ः25 बजे केदारनाथ हेलीपैड से प्रस्थान करेंगे. वहीं सीएम योगी 3ः30 बजे जीएमवीएन गेस्ट हाउस केदारनाथ जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ रात्रि विश्राम केदारनाथ में करेंगे. दिनांक 8 अक्टूबर (रविवार) को प्रातः 8ः30 बजे जीएमवीएन गेस्ट हाउस केदारनाथ से प्रस्थान कर 8ः40 बजे केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे. प्रातः 8ः45 बजे केदारनाथ हेलीपैड से प्रस्थान कर 9ः25 बजे बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे. सीएम योगी के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें-योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड दौरा, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में लेंगे हिस्सा, केदारनाथ जाने को लेकर भी चर्चाएं तेज

डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के केदारनाथ धाम दौरे को लेकर अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल को मुख्य कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड व संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान ऑल ओवर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मर्तोलिया केदारनाथ में मेडिकल टीम, ऑक्सीजन, ब्लड ग्रुप की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. इसी तरह अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ धाम योगेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री योगी के आगमन से विदाई तक हेलीपैड से मंदिर परिसर तक मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे. साथ ही मंदिर दर्शन, पूजा इत्यादि समुचित व्यवस्था को लेकर निमित्त मजिस्ट्रेट होंगे. सेक्टर अधिकारी मंदिर परिसर आशीष कुमार सिंह कार्यक्रम स्थल के प्रभारी होंगे. जीएमवीएन क्षेत्रीय प्रबंधक सुदर्शन सिंह खत्री भोजन, जलपान व अल्प विश्राम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.
पढ़ें-पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- हे मुनिवर यहां आएं तो कुछ वरदान देकर जाएं

व्यवस्था चाक चौबंद करने में लगे अधिकारी : अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई केदारनाथ धाम में उपस्थित रहकर धाम में एमआई-17 हेलीपैड़, सैफ हाउस मंदिर परिसर, वीवीआईपी काॅटेज में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी मंदिर दर्शन, पूजा अर्चना की समुचित व्यवस्था, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ चंद्रशेखर चौधरी तथा प्रभारी सुलभ इंटरनेशनल धनंजय पाठक केदारनाथ धाम परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा चारधाम हेलीपैड गुप्तकाशी के निमित्त मजिस्ट्रेट होंगे. साथ ही संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक समन्वय बनाते हुए शांति व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को दिए दायित्वों का भली भांति निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.