ETV Bharat / bharat

लखीमपुर खीरी हिंसा केस: आशीष मिश्रा की रिहाई का रास्ता साफ, हाईकोर्ट का आदेश

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 2:35 AM IST

आशीष मिश्रा की रिहाई का रास्ता साफ
आशीष मिश्रा की रिहाई का रास्ता साफ

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में लखीमपुर जेल में बंद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बीते गुरुवार यानी 10 फरवरी को जमानत दे दी थी. लेकिन जमानत मिलने के बाद कहा गया कि आशीष मिश्रा के रिहाई की कागजी कार्रवाई पूरी होते ही लखीमपुर जेल से उन्हें रिहा कर दिया जाएगा, पढ़ें पूरी खबर...

लखीमपुर खीरी: तिकोनिया हिंसा मामले में जेल में बंद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है. सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 10 फरवरी को आईपीसी की धारा 120बी और 302 को भी शामिल करने का आदेश दिया है.

हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच (Lucknow Bench of High Court) का बेल आदेश आने के बाद आशीष के वकील अवधेश सिंह ने जिला जज की अदालत में जेल से रिहाई के लिए एप्लीकेशन डाली. जिला जज ने आशीष की जेल से रिहाई के लिए तीन लाख की दो प्रतिभूतियां जमा कराने और एक मुचलका दाखिल करने का आदेश किया है. आशीष के वकील अवधेश सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश पर दोनों प्रतिभूतियों और मुचलके का वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद अदालत रिहाई का आदेश पारित करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि मंगलवार शाम तक आशीष की जमानत हो सकती है.

आशीष के वकील अवधेश सिंह

अंकित दास की जमानत पर सुनवाई आज
तिकुनिया हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के दोस्त अंकित दास की जमानत पर सुनवाई भी मंगलवार को जिला जज की अदालत में होनी है. निचली अदालत से अंकित दास की जमानत खारिज होने के बाद जमानत प्रार्थना पत्र जिला अदालत में डाला गया था. मंगलवार को अंकित दास की जमानत पर भी जिला अदालत सुनवाई करेगी.

यह भी पढ़े:Lakhimpur Kheri Violence: बेटे आशीष मिश्रा की जमानत के सवालों से बचते रहे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी...


राकेश टिकैत मंगलवार को आएँगे खीरी
भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer's Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को लखीमपुर खीरी आ रहे हैं. आशीष मिश्र को जमानत मिलने के बाद से किसान संगठन भी सक्रिय हो गए हैं. वह पीड़ित किसान परिवारों से मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे. वही एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.