ETV Bharat / bharat

सुलतानपुर जिला जेल में अमेठी के दो कैदियों ने जान दी

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 5:11 PM IST

Etv bharat
Etv bharat

सुलतानपुर जिला जेल में अमेठी के दो कैदियों ने जान दे दी. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिला कारागार में बुधवार को अमेठी के दो बंदियों ने जान दे दी. सूचना पर डीएम जसजीत कौर व एसपी सोमेन वर्मा जेल पहुंचे और निरीक्षण किया. फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड भी मौके पर पहुंचा और साक्ष्य जुटाए. डीआईजी जेल भी मौके पर पहुंचे.

आईजी यह बोले.



कोतवाली नगर के गभड़िया मोहल्ले में जिला कारागार है. यहां बुधवार दोपहर अमेठी जिले के दो बंदियों ने जान दे दी. हालांकि अभी तक इसकी वजह सामने नहीं आई है. बैरक में बंद बंदियों ने इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी. सूचना पर जेल के अधिकारी बैरक में पहुंचे और जांच पड़ताल की. इस बारे में आईजी अरुण कुमार का कहना है कि जिन दो बंदियों की मौत हुई है उनकी पहचान अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र निवासी करिया पासी व मनोज रैदास के रूप में हुई है. दोनों हत्यारोपी थी. चूंकि जेल में मौत हुई है इसलिए सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है.

उधर, नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. डीआईजी जेल हेमंत कुटियाल भी मौके पर पहुंच गए हैं. फॉरेंसिक टीम के साथ पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन बर्मा के नेतृत्व में नगर कोतवाली पुलिस और एसडीम सदर सीपी पाठक भी मौके पर मौजूद हैं. दो कैदियों की एक साथ हुई मौत से जेल परिसर में भी हड़कंप मच गया है. जेल सूत्रों के मुताबिक आज बंदियों को बैरक से बाहर निकाला गया है. वहीं, बंदियों में भी काफी गुस्सा देखा जा रहा है.



एसपी सोमेन वर्मा का कहना है कि अमेठी जिले के 2 कैदियों की मौत हुई है. दोनों एक ही क्षेत्र के रहने वाले हैं. पूरे मामले में जांच पड़ताल उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में डीजे के विवाद के बाद दबंगों का टूटा कहर, दुल्हन के फेरे नहीं पड़ने दिए

Last Updated :Jun 21, 2023, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.