ETV Bharat / bharat

दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु आए दो व्यक्ति मिले कोरोना संक्रमित, एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 7:08 PM IST

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमीक्रोन (New variant of corona virus Omicron) मिलने से पूरी दुनिया में खौफ शुरू हो गया है. दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु आए दो व्यक्तियों में कोविड-19 संक्रमण पाया गया है, जिसके बाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

covid positive found in Bangalore etv bharat
बेंगलुरू में मिले कोविड पॉजिटिव

देवनहल्ली (बेंगलुरु ग्रामीण) : दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु आए 2 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण (Corona infection in 2 people) पाया गया है. हालांकि अभी तक उनमें ओमीक्रोन की पुष्टि नहीं (Omicron not confirmed) हुई है.

बेंगलुरु ग्रामीण डीसी के श्रीनिवास (Srinivas of Bengaluru Rural DC) ने कहा कि उनके नमूने लैब को भेजे गए हैं (प्रयोगशाला का नाम अभी तक ज्ञात नहीं है) ताकि यह पता चल सके की वे ओमीक्रोन से संक्रमित हैं या नहीं. एक नवंबर से 27 नवंबर के बीच करीब 94 यात्री दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु पहुंचे हैं.

इनमें से सिर्फ दो लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वे 11 नवंबर और 20 नवंबर के बीच बेंगलुरू पहुंचे. श्रीनिवास ने कहा कि एक संक्रमित व्यक्ति बीबीएमपी रेंज के बोम्मनल्ली में क्वारंटाइन है और एक अन्य व्यक्ति निजी होटल में क्वारंटाइन है.

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport) पर नए संस्करण पर चिंताएं शुरू हो गई हैं और आधिकारी सतर्क हो गए हैं. स्वास्थ्य कर्मी, दूसरे देशों से आने वाले हर यात्री की जांच कर रहे हैं. पता चला है कि सरकार नई गाइडलाइंस को लागू करने की तैयारी कर रही है. बेंगलुरू ग्रामीण डीसी के श्रीनिवास ने हवाई अड्डे का दौरा किया और अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें- संक्रमण के बढ़ते मामलों और नए स्वरूप के मद्देनजर सतर्क रहें : डब्ल्यूएचओ

कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा पर हाई अलर्ट

नए ओमीक्रोन स्वरूप के प्रसार के मद्देनजर कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा पर हाई अलर्ट की घोषणा की गई है. महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र और कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है. पुलिस ने बेलगाम जिले के निप्पनी के पास कोगनोली चेक पोस्ट पर निरीक्षण शुरू किया है. जिन लोगों का पूर्ण टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें वापस महाराष्ट्र भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.