ETV Bharat / bharat

Bike Boat Scam: बाइक बोट मामले में दो और मुकदमे दर्ज

author img

By

Published : May 2, 2023, 6:54 PM IST

d
df

अरबों रुपये के बाइक बोट घोटाले में थाना दादरी में दो और मुकदमे दर्ज किये गए हैं. मामले में 5 लाख की इनामी लेडी डॉन दीप्ति बहल सहित 66 लोग आरोपी बनाए गए हैं. मुकदमे में कई सफेदपोश लोगों को भी नामजद किया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी में 2 लोगों ने पूर्व में हुए अरबों रुपये के बाइक बोट घोटाला मामले में कोर्ट के आदेश पर दो मुकदमे दर्ज कराए हैं. एक मुकदमे में 62 और दूसरे में 66 लोगों को नामजद किया गया है, जिसमें कई सफेदपोश नेता भी शामिल हैं. मुकदमे में उत्तर प्रदेश की 5 लाख रुपए की इनामी लेडी डॉन दीप्ति बहल का नाम भी शामिल है.


बाइक बोट मामले में अब तक 66 मुकदमे दर्ज
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक सुजीत उपाध्याय ने बताया कि वेद प्रकाश शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गर्वित इन्नोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड ,संजय भाटी, सचिन भाटी, श्रीमती दीप्ति बहल, करण पाल, बबीता देवी, विजयपाल कसाना, राजेश भारद्वाज, पवन भाटी ,आदेश भाटी ,विदेश भाटी, भूदेव सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, बीएन तिवारी, विजेंद्र सिंह उर्फ हुड्डा, अमित सिरोही, जितेंद्र सिरोही, सोहन वीर सिंह, संजय बोरा, विनोद कुमार ,शिवा, मोहिंदर, नरेंद्र, नरेंद्र तेवतिया, ध्रुव भारद्वाज, देवेंद्र, बलवंत, तरुण शर्मा, नदीम, फारुख, संजय गोयल, देव राठौर, ललित कुमार, रोहित भाटी, बिहारी गुप्ता, मयंक बलराम, हरनून राजा, संजीव जैन, धर्मेंद्र भारद्वाज, सुनील कुमार प्रजापति, धर्मेंद्र राजपूत, प्रियंका देवी, सनी भारद्वाज, जोगिंदर अवाना, शेखा विश्वास, ससाली ,सायना आरिफ, बबीता देवी, विनोद चौहान, रिंकू मित्तल, दिनेश पांडे, पुष्पेंद्र कुमार, अतुल ठाकुर, बीके शर्मा, राजकुमारी देवी, रीता देवी, धर्मेंद्र कुमार, सुनीता देवी, अमिता, गीता नयाकर, गुरप्रीत सिंह व अन्य लोग ने धोखाधड़ी करके बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर हजारों लोगों से अरबों रुपये अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करवाया तथा धोखाधड़ी करके उनकी रकम हड़प ली. वहीं आपको बता दें कि इस मुकदमे में एक नाम ऐसा है, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश से अलग प्रांत में विधायक है.

थाना दादरी के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने एक साल में धन दोगुना करने का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाया तथा उनसे बाइक टैक्सी चलाने के लिए अपनी कंपनी में पैसे जमा करवाए. उन्होंने बताया कि इसी मामले में अशोक कुमार ने बाइक बोट कंपनी के 66 लोगों को नामित करते हुए थाना दादरी में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़ें-Sharad Pawar Quits : अजित पवार की दो टूक, इमोशनल न हों, पार्टी नया नेतृत्व ढूंढेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.