ETV Bharat / bharat

मुंबई में अलग देशों की यात्रा के लिए बोर्डिंग पास की अदला-बदली करने के आरोप में दो विदेशी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 1:17 PM IST

मुंबई में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस ने अलग देशों की यात्रा के लिए बोर्डिंग पास की अदला-बदली करने के आरोप में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी गुरुवार को एक अधिकारी ने दी है.

two foreigners arrested
बोर्डिंग पास की अदला-बदली

मुंबई: मुंबई पुलिस ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक श्रीलंकाई और एक जर्मन नागरिक को क्रमश: लंदन और काठमांडू की यात्रा करने के लिए एक-दूसरे से कथित तौर पर अपने बोर्डिंग पास की अदला-बदली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई.

अधिकारी के मुताबिक, फर्जी पासपोर्ट पर यात्रा कर रहे 22 वर्षीय श्रीलंकाई नागरिक और 36 साल के जर्मन यात्री ने क्रमश: लंदन और काठमांडू की यात्रा करने के लिए हवाई अड्डे के शौचालय में एक-दूसरे से बोर्डिंग पास की अदला-बदली की थी. अधिकारी ने कहा कि मामले का खुलासा तब हुआ, जब विमानन कंपनी के कर्मी ने पाया कि श्रीलंकाई नागरिक के पासपोर्ट पर लगी प्रस्थान मुहर जाली प्रतीत होती है.

अधिकारी के अनुसार, यह भी पाया गया कि श्रीलंकाई नागरिक के पासपोर्ट और बोर्डिंग पास पर लगी प्रस्थान मुहर के अंक अलग-अलग हैं. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ब्रिटेन पहुंच चुके श्रीलंकाई नागरिक को जब यह आभास हो गया कि उसकी करतूत पकड़ी गई है, तब उसने अपनी असल पहचान जाहिर कर दी। उसे मंगलवार को मुंबई वापस भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- ED ने 'बीबीसी इंडिया' के खिलाफ विदेशी फंडिंग में अनियमितता का मामला किया दर्ज

अधिकारी के अनुसार, पूछताछ में श्रीलंकाई नागरिक ने पुलिस को बताया कि वह करियर के बेहतर अवसर की तलाश के लिए ब्रिटेन जाना चाहता था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने श्रीलंकाई युवक से बोर्डिंग पास की अदला-बदली कर काठमांडू जाने वाले जर्मन नागरिक को भी पकड़ लिया. अधिकारी के मुताबिक, दोनों विदेशी नागरिकों से पूछताछ से खुलासा हुआ है कि वे नौ अप्रैल को मुंबई में हवाई अड्डे के पास एक लक्जरी होटल में रुके थे और वहीं पर बोर्डिंग पास की अदला-बदली की योजना बनाई थी.

उन्होंने बताया कि सहार पुलिस ने दोनों विदेशी नागरिकों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि अपराध में कुछ और लोग तो शामिल नहीं थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.