ETV Bharat / bharat

गुजरात : सीआरपीएफ जवान ने साथियों पर गोलियां चलाईं, दो जवानों की मौत

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 10:18 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 8:18 AM IST

गुजरात में पोरबंदर के पास सीआरपीएफ के जवान ने अपने साथियों पर गोलियां चला दीं. हादसे में दो जवानों की मौत हो गई .

CRPF jawan opened fire on his colleague
सीआरपीएफ जवान ने साथियों पर गोलियां चलाईं

पोरबंदर : गुजरात में पोरबंदर के पास शनिवार को सीआरपीएफ के जवान ने अपने साथियों पर गोलियां चला दीं. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में दो जवानों की मौत हो गई जबकि दो जवान घायल हो गए. ये जवान मणिपुर की एक सीआरपीएफ बटालियन के हैं.

जिलाधिकारी

पोरबंदर के कलेक्टर और जिला चुनाव अधिकारी एएम शर्मा ने कहा कि उन्हें अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा यहां भेजा गया था. पोरबंदर जिले में पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होगा. वे पोरबंदर से करीब 25 किलोमीटर दूर तुकड़ा गोसा गांव में एक चक्रवात केंद्र के अंदर ठहरे हुए थे.

शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम को किसी अज्ञात मुद्दे पर एक जवान ने अपने साथियों पर राइफल से गोली चला दी. गोलीबारी से दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. उन्हें जामनगर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. इनमें से एक जवान के पेट में गोली लगी थी और दूसरे के पैर में चोट लगी थी.

ये भी पढ़ें - पुलिस ने भागने का प्रयास कर रहे हत्यारोपियों के पैरों पर चलाई गोली

(PTI)

Last Updated : Nov 27, 2022, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.