ETV Bharat / bharat

जानें क्यों ट्विटर के CEO ने कहा - पता नहीं किस दिशा में जाएगी कंपनी और कर्मचारियों को सता रहा है कैसा डर

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 3:50 PM IST

अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल (Twitter CEO Parag Agrawal) ने चिंतित कर्मचारियों से कहा कि उन्हें नहीं पता कि 44 अरब डॉलर के बड़े सौदे के बाद यह कंपनी किस दिशा में जाएगी.

Twitter CEO Prag Agrawal
जानें क्यों ट्विटर के CEO ने कहा

न्यूयॉर्क: अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल (Twitter CEO Parag Agrawal) ने चिंतित कर्मचारियों से कहा कि उन्हें नहीं पता कि 44 अरब डॉलर के बड़े सौदे के बाद यह कंपनी किस दिशा में जाएगी. उन्होंने सोमवार दोपहर कंपनी के कर्मचारियों के साथ एक बैठक में यह बात कही. अग्रवाल ने सिर्फ पांच महीने पहले ट्विटर की कमान संभाली थी. ट्विटर के बोर्ड ने मस्क की लगभग 44 अरब डॉलर की अधिग्रहण बोली को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद वह सोशल मीडिया मंच के मालिक बनने के बेहद करीब आ गए हैं. यह सौदा इस साल पूरा होने की उम्मीद है, लेकिन इसके लिए अभी शेयरधारकों और अमेरिकी नियामकों की मंजूरी ली जानी है.

पढ़ें : ट्विटर के नए मालिक ने हटाया तो CEO पराग अग्रवाल को मिलेंगे 321 करोड़ रुपए

न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार ने अग्रवाल के हवाले से कहा कि यह स्वीकार करना महत्वपूर्ण है कि जो हो रहा है, उसके बारे में आप सभी की अलग-अलग भावनाएं हैं. अमेरिकी दैनिक के मुताबिक अग्रवाल ने कर्मचारियों से कहा कि उनका अनुमान है कि सौदे को पूरा होने में तीन से छह महीने लग सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसबीच हम पहले की तरह ही ट्विटर का संचालन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम कंपनी कैसे चलाते हैं वह हमारे ऊपर निर्भर करेगा. हम जो निर्णय लेंगे वह सकारात्मक बदलाव को ध्यान में रख कर होगा.

पढ़ें: क्या पराग का सिरदर्द बनने वाले थे एलन मस्क ? दे चुके हैं ट्विटर मुख्यालय को शेल्टर बनाने जैसे सुझाव

हालांकि, अब ट्विटर के कर्मचारियों के भाग्य पर अनिश्चितता छाई हुई है, जिन्होंने मस्क द्वारा अधिग्रहण के मद्देनजर छंटनी की आशंका जताई थी. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह स्पष्ट नहीं है कि ट्विटर को लेकर मस्क की योजना क्या है. रिपोर्ट में कहा गया कि अभी इस सवाल का जवाब भी नहीं है कि वह कंपनी का नेतृत्व करने के लिए किसे चुनेंगे. हालांकि, कम से कम सौदा पूरा होने तक अग्रवाल के बने रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों की बैठक में अग्रवाल ने आगे की अनिश्चितता को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि सौदा पूरा होने के बाद हमें नहीं पता कि यह कंपनी किस दिशा में जाएगी. लेनदेन पूरा होने के बाद ट्विटर एक निजी कंपनी बन जाएगी.

Last Updated :Apr 26, 2022, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.