ETV Bharat / bharat

धान खरीद के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी TRS

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 6:48 AM IST

तेलंगाना की सत्तारूढ़ टीआरएस ने केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए 20 दिसंबर को प्रदर्शन करने का एलान किया है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की सांसदों-विधायकों की बैठक के बाद ये जानकारी कृषि मंत्री निरंजन रेड्डी ने दी.

ruling TRS in Telangana  (Photo: ETV Bharat)
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (फोटो-ईटीवी भारत)

हैदराबाद : तेलंगाना की सत्तारूढ़ टीआरएस पार्टी ने धान खरीद (paddy procurement) के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. टीआरएस ने कहा कि वह केंद्र की कथित किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 20 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करेगी.

पार्टी अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की ओर से आयोजित टीआरएस सांसदों, विधायकों और अन्य नेताओं की बैठक के बाद राज्य के कृषि मंत्री एस निरंजन रेड्डी ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. रेड्डी ने कहा कि पार्टी सोमवार को भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में प्रदर्शन करेगी.

उन्होंने कहा कि टीआरएस सांसदों और मंत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को केंद्र के साथ धान की खरीद के मुद्दे को उठाने के लिए दिल्ली जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बारिश के मौसम की फसल के लिए राज्य के कोटे के अनुसार धान की लगभग खरीद कर ली है.

टीआरएस का यह कदम धान खरीद को लेकर टीआरएस और बीजेपी के बीच चल रहे वाकयुद्ध की पृष्ठभूमि में आया है. केंद्र सरकार पर 'किसान विरोधी' होने का आरोप लगाते हुए, टीआरएस ने हाल ही में घोषणा की कि उसके सांसद शेष शीतकालीन सत्र के लिए संसद का बहिष्कार करेंगे.

इससे पहले सीएम ने अपने कैबिनेट सहयोगियों और अन्य टीआरएस नेताओं के साथ पिछले महीने धरना दिया था, जिसमें केंद्र से तेलंगाना से धान खरीद के लिए वार्षिक लक्ष्य तय करने की मांग की गई थी. इस बीच राज्य के भाजपा नेताओं ने कहा है कि धान खरीद पर कोई मुद्दा नहीं है और केंद्र राज्य सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के बीच समझौते के अनुसार धान खरीदेगा.

पढ़ें- धान खरीद को लेकर कोटा तय करे केंद्र सरकार : टीआरएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.