ETV Bharat / bharat

धान खरीद को लेकर कोटा तय करे केंद्र सरकार : टीआरएस

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 5:19 PM IST

टीआरएस सांसद नमा नागेश्वर राव ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस विषय को उठाते हुए कहा कि उनकी पार्टी पिछले पांच दिन से सदन में यह मांग उठा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में धान फसल की खरीद नहीं हो रही.

TRS paddy purchase
टीआरएस धान खरीद लोकसभा

नई दिल्ली : लोकसभा में शुक्रवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के एक सदस्य ने राज्य में धान की खरीद के विषय को उठाते हुए सरकार से सदन में इस संबंध में बयान देने की मांग की.

टीआरएस सांसद नमा नागेश्वर राव ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस विषय को उठाते हुए कहा कि उनकी पार्टी पिछले पांच दिन से सदन में यह मांग उठा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में धान की फसल की खरीद नहीं हो रही.

टीआरएस सांसद नमा नागेश्वर राव

राव ने दावा किया, 'तेलंगाना बनने के बाद वहां के किसानों को 24 घंटे मुफ्त बिजली मिल रही है, आर्थिक सहायता दी जा रही है. पानी भी पर्याप्त मिल रहा है जिससे यह राज्य धान की फसल उगाने के मामले में पंजाब से अधिक पैदावार कर नंबर एक पर पहुंच गया है.'

उन्होंने कहा कि लेकिन राज्य के किसानों की धान की फसल की खरीद को लेकर बहुत समस्या है.

राव ने कहा कि केंद्र सरकार एक निर्धारित कोटा बता दे कि वह राज्य के किसानों का कितना धान खरीदेगी.

उन्होंने कहा, 'हम पांच दिन से सदन में आसन के पास आकर मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार कोई बयान नहीं दे रही. सरकार इस बारे में बयान दे. सरकार को राष्ट्रीय खरीद नीति बनानी चाहिए तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- सार्वजनिक उपक्रमों में विनिवेश पर नुसरत जहां ने पीएम मोदी से मांगा जवाब

Last Updated : Dec 3, 2021, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.