ETV Bharat / bharat

Air Bag for Passenger Cars : पैसेंजर कारों में छह एयरबैग के नियम पर गडकरी का बड़ा फैसला, कार निर्माता हुए खुश

author img

By PTI

Published : Sep 13, 2023, 5:58 PM IST

पैसेंसर कारों में छह एयरबैग को अनिवार्य करने पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा फैसला लिया है. एक साल पहले उन्होंने यह निर्णय लिया था कि वह इस फैसले को टाल रहे हैं. लेकिन आज उन्होंने एक और बड़ा फैसला ले लिया, जिसकी वजह से कार निर्माता खुश हो गए. पढ़ें पूरी खबर.

Nitin Gadkari, minister, File photo
नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री, फाइल फोटो

नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि सरकार यात्री कारों में छह एयरबैग अनिवार्य नहीं करेगी. सरकार ने पिछले साल यात्री वाहनों में छह एयरबैग अक्टूबर, 2023 से अनिवार्य करने का प्रस्ताव रखा था. यह सुरक्षात्मक कदम सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का आंकड़ा कम करने के लिए उठाया गया था.

हालांकि, वाहन कंपनियां इसके अनुपालन को अनिवार्य किए जाने के पक्ष में नहीं थीं. उनका कहना था कि छह एयरबैग को अनिवार्य करने से खासकर छोटी कारों की लागत बढ़ जाएगी. गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए एयरबैग पर सरकार का रुख साफ करते हुए कहा, ‘‘हम कारों के लिए छह एयरबैग का नियम अनिवार्य नहीं बनाना चाहते हैं.’’

एयरबैग किसी दुर्घटना की स्थिति में यात्री को वाहन के ठोस हिस्सों से सीधी टक्कर से बचाने में अहम भूमिका निभाता है. हादसे की स्थिति में यह गुब्बारे की तरह खुलकर यात्री को सीधी टक्कर से रोकता है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले साल एक बयान में कहा था कि मोटर वाहनों को यात्रियों के लिए अधिक सुरक्षित बनाने को सुरक्षा खासियतों को बढ़ाने का फैसला किया गया है. इसके लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधन भी किए गए. कारों की अगली दोनों सीट के लिए एयरबैग को एक अप्रैल, 2021 से ही अनिवार्य किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें : Gadkari on Diesel Vechicles : गडकरी ने डीजल वाहनों पर अधिक कर लगाने की बात कही, फिर बोले, 'ऐसा प्रस्ताव विचाराधीन नहीं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.