ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : सामान्य श्रेणी में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे ट्रांसजेंडर

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 7:32 AM IST

पश्चिम बंगाल में ट्रांसजेंडरों को बड़ी सुविधा मिली है. राज्य में ट्रांसजेंडर सामान्य श्रेणी के तहत सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे.

Transgenders will be able to apply for government jobs in general category in West Bengal
पश्चिम बंगाल : सामान्य श्रेणी में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे ट्रांसजेंडर

कोलकाता: पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में लिए गए निर्णय में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को सामान्य श्रेणी में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन देने की अनुमति मिल गई है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एक विधेयक विधानसभा के आगामी बजट सत्र में सदन में रखा जाएगा.

उन्होंने कहा, 'यह नया कानून ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए नौकरियां पाने में मददगार साबित होगा. इसे अगले बजट सत्र में लाया जाएगा.' वित्त मंत्री चन्द्रीमा भट्टाचार्य ने कहा कि नये नियम ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों के संरक्षण) कानून, 2019 के अनुरुप बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को सामाजिक कल्याण विभाग के अधिकारियों से ऐसा नियम बनाने को कहा था जिससे ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को हर क्षेत्र में समान अवसर मिल सके.

ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी को डी. लिट उपाधि से सम्मानित करेगा सेंट जेवियर्स विश्वविद्यालय

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.