ETV Bharat / bharat

ओडिशा: कंधमाल जिले में पर्यटक बस पलटी, 20 घायल

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 9:11 AM IST

ओडिशा के कंधमाल जिला स्थित जी. उदयगिरि थानांतर्गत कलिंग घाटी रोड (Kalinga ghati road in odisha) पर गुरुवार की रात को पर्यटक बस पलट गई (tourist bus met accident). इसमें कम से कम 20 यात्री घायल हो गए हैं. वहीं, तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.

ओडिशा
ओडिशा

कंधमाल : ओडिशा के कंधमाल जिले (Kandhamal District of Odisha) में गुरुवार की रात को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना (severe road accident) हुई. इस सड़क दुर्घटना में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, जी. उदयगिरि थानांतर्गत कलिंग घाटी रोड (Kalinga ghati road in odisha) पर गुरुवार की रात को पर्यटक बस पलट गई(tourist bus met accident). इसमें कम से कम 20 यात्री घायल हो गए हैं. वहीं, तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.

गंभीर घायलों को गंजाम जिले के ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (MKCG Medical College and Hospital) में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य घायल जी. उदयगिरि के सरकारी अस्पताल में इलाजरत हैं.

कंधमाल जिले में पर्यटक बस पलटी

पढ़ें : Burning Bus: धूं-धूं कर जल गई पर्यटक बस, बाल-बाल बचे यात्री

बताया जा रहा है कि सभी यात्री पश्चिम बंगाल (west bengal passengers injured) के रहने वाले हैं और यहां दरिंगबाड़ी घूमने आए थे. दरिंगबाड़ी से लौटने के दौरान उनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.