ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:11 AM IST

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. देश में कोरोना से बिगड़ते हालातों पर आज 'सुप्रीम' सुनवाई

पिछली सुनवाई के दौरान पूर्व चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस एल नागेश्वर राव और एस रविंद्र भाट ने कई बार यह कहा कि उनका इरादा किसी हाई कोर्ट को सुनवाई से रोकने का बिल्कुल नहीं था.

2. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी का कोरोना संक्रमण से निधन

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी और कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था.

3. कोरोना के खिलाफ जंग में विदेशों ने बढ़ाए हाथ, भारत पहुंचने लगी मदद

भारत में लगातार कोरोना के मामले चिंता के सबब बन रहे हैं. इसी सिलिसले में पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फोन पर बात भी की. अमेरिका ने भरोसा दिलाया है कि वह संकट के समय भारत की मदद करेगा.

4. जानिए, देश में क्यों बरपा कोरोना की दूसरी लहर का इतना कहर, कहां हुई चूक

देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर मचा रही है. इस निबटने में सरकार के हर प्रसार नाकाम साबित होते दिखाई पड़ रहे हैं. देश में आए दिन ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना की दूसरी लहर का कहर देश में इतना क्यों बरपा, इस महामारी को रोकने में कहां चूक रह गई, कहीं इसका जिम्मेदार चुनावी रैलियां तो नहीं. आइए इस संबंध में पढ़ें ईटीवी भारत के न्यूज एडिटर बिलाल भट की यह रिपोर्ट..

5. पंजाब कांग्रेस में घमासान, सुनील जाखड़ और रंधावा ने सौंपा इस्तीफा !

कोरोना महामारी के दौर में जहां पंजाब लगातार ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है. वहीं, पंजाब में सत्ता संभाल रही कांग्रेस में घमासान देखने को मिल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ-साथ राज्य के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस्तीफा दे दिया है.

6. भारत की मदद को 24 घंटे काम कर रहा अमेरिका: बाइडेन प्रशासन

कोविड-19 के बढ़ते मामलों से जूझ रहे भारत को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने चिकित्सा उपकरण और सामग्री भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बाइडेन प्रशासन ने कहा है कि वह भारत को मदद उपलब्ध कराने के लिए 24 घंटे काम कर रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भयावह वृद्धि के बीच भारत ने ऑक्सीजन कंटेनर और सिलेंडर प्राप्त करने के लिए कई देशों से संपर्क किया है.

7. एक हफ्ते में एएमयू के पांच शिक्षकों की मौत, कुछ में थे कोविड जैसे लक्षण

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पांच शिक्षकों की पिछले एक हफ्ते में मौत हो गई. उनमें से कुछ में कोविड जैसे लक्षण थे. एएमयू ने शोक संदेश में कहा कि उनकी मृत्यु 'संक्षिप्त बीमारी' के बाद हुई है.

8. पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच फोन पर बातचीत

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच फोन पर बातचीत हुई है. पीएम मोदी ने इस वार्ता को सार्थक करार दिया है.

9. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना वायरस से संक्रमित, दिल्ली एम्स में भर्ती

तिहाड़ के सहायक जेलर ने यहां की सत्र अदालत को बताया कि वह एक मामले की सुनवाई के सिलसिले में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राजन को न्यायाधीश के समक्ष पेश नहीं कर सकते हैं, क्योंकि गैंगस्टर छोटा राजन कोविड-19 से संक्रमित हो गया है और उसे एम्स में भर्ती कराया गया है.

10. गाजियाबाद के पुलिस प्रमुख और सीएमओ समेत 50 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली से सटा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में महामारी से बुरी तरह से प्रभावित जिलों में शामिल है. जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि सोमवार को संक्रमित पाए गए अधिकारियों में डॉक्टर और मेडिकल कर्मी भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.