ETV Bharat / bharat

TOP 10@1PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

author img

By

Published : May 11, 2021, 1:03 PM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. WHO की मुख्य वैज्ञानिक ने कहा, भारत में कोविड-19 के बढ़ते आंकड़े चिंताजनक

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने भारत में कोरोना के आंकडों को हैरान करने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना संक्रमित दर और मौतों के आकंड़े चिंताजनक है.

2.जेपी नड्डा ने लिखी सोनिया गांधी को चिट्ठी, कहा- लोगों को गुमराह करना बंद करे कांग्रेस

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश में कोरोना महामारी के मौजूदा हालात पर कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने इस संदर्भ में कांग्रेस की अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी को उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के व्यवहार पर पांच पन्नों की एक चिट्ठी लिखी है.

3. कोरोना : जामा मस्जिद के शाही इमाम ने दिया पैगाम, कहा- घर में ही पढ़ें ईद की नमाज

देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते संक्रमण को लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम ने वीडियो जारी कर लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है.

4. ED ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री देशमुख के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ ईडी ने मामला दर्ज किया है. सौ करोड़ की कथित वसूली के मामले में यह केस दर्ज किया गया है.

5. हिमंत ने अपनी गर्ल फ्रैंड से कहा था अपनी मां से कह दो, एक दिन असम का CM बनूंगा

रिनिकी बताती हैं कि हिमंत जब उनसे मिले थे तो वह 22 साल के थे और रिनिकी 17 साल की थीं. जब रिनिकी ने पूछा कि मैं अपनी मां से क्या बताऊं तो उन्होंने कहा कि उनसे कह देना कि मैं एक दिन असम का मुख्यमंत्री बनूंगा.

6. सुरक्षा बलों से मुठभेड़ के दौरान अनंतनाग में तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीनों आतंकवादियों को मार गिराया है. ये सभी कोकरनाग इलाके में छिपे हुए थे.

7. लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में पप्पू यादव गिरफ्तार

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पटना स्थित उनके आवास में हाउस अरेस्ट करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. वे बीते कुछ दिनों से कोविड अस्पतालों का निरीक्षण कर सरकार की कमियों को उजागर कर रहे थे. बिहार में जारी कोरोना के प्रकोप के बीच कोरोना मरीज और उनके परिजनों की मदद के लिए पप्पू यादव लगातार सामने आ रहे हैं. हाल के दिनों में वो छपरा एंबुलेंस प्रकरण को लेकर भी चर्चा में हैं.

8. देश में घटने लगे कोरोना के दैनिक मामले, 24 घंटे में 3.29 लाख नए केस

भारत में कोरोना के 3,29,942 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,29,92,517 हुई. 3,876 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,49,992 हो गई है. 3,56,082 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 1,90,27,304 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,15,221 है.

9. तिरुपति : ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से 11 कोरोना मरीजों की मौत

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के रुइया अस्पताल में सोमवार देर रात आईसीयू के अंदर ऑक्सीजन की आपूर्ति में समस्या के कारण कम से कम 11 कोविड-19 रोगियों की मौत हो गई.

10. असम में ग्रेनेड विस्फोट के कारण 12 वर्षीय लड़के की मौत

असम के तिनसुकिया जिले के जागुन कथकथानी (Jagun Kathakathani) में एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ. विस्फोट में एक 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. वहीं, इस विस्फोट में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान सुजॉय हाजोंग के रूप में हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.