ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 7:00 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
बड़ी खबरों पर एक नजर

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पश्चिम बंगाल में ममता की राह कठिन, जीत हुई तो तय होगी उनकी राष्ट्रीय भूमिका

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव भाजपा बनाम अन्य हो चुका है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भगवा पार्टी का यह सबसे आक्रामक अभियान है. जिनका तीसरा कार्यकाल उनकी राष्ट्रीय भूमिका को बढ़ा सकता है. पश्चिम बंगाल चुनाव पर जीत-हार के राजनैतिक निहितार्थ को बता रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार अमित अग्निहोत्री...

2. तमिलनाडु की 'मुफ्त उपहार' राजनीति, क्यों है चुनाव आयोग लाचार ?

तमिलनाडु में 'फ्रीबी' राजनीति का खेल जारी है. चुनाव आयोग की कड़ी नजर के बावजूद इस पर नियंत्रण नहीं लगाया जा सका है. अनुमान है कि राज्य में राशनकार्ड रखने वाली हर महिला को 1000 रु महीने दिए जाएं, तो राज्य के कोष पर 21 हजार करोड़ का बोझ पड़ेगा. आप अंदाजा लगाइए, राजनीतिक पार्टियों ने ऐसे कितने ही वादे किए हैं, जिसे पूरा करने के लिए कितना अधिक पैसा खर्च करना होगा और इसका भार अंततः जनता पर ही पड़ेगा.

3. बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 74 प्रतिशत करने वाला विधेयक राज्यसभा में पारित

बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 74 प्रतिशत करने वाला विधेयक राज्यसभा से पारित हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

4. ममता का नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला भावनात्मक : टीएमसी सांसद

नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के छोटे भाई और टीएमसी सांसद दिब्येंदु अधिकारी ने भी अब ममता बनर्जी के खिलाफ आवाज बुलंद की है. उनका कहना है कि टीएमसी अध्यक्ष का नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला पूरी तरह भावनात्मक हैं, लेकिन नंदीग्राम की जनता को शुभेंदु अधिकारी पर पूरा भरोसा है.

5. आंदोलनकारी किसानों और सरकार से अनौपचारिक तौर पर बात कर रहा हूं : मलिक

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि वह आंदोलनकारी किसानों और सरकार से बात कर रहे हैं, ताकि इस गतिरोध का जल्द से जल्द कोई समाधान निकल सके. उन्होंने कहा कि अगर कृषि कानूनों को लेकर जारी गतिरोध का जल्द से जल्द समाधान नहीं निकला तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ेगा.

6. ट्रेन रोकने के मामले में कांग्रेस की पूर्व सांसद अन्नु टंडन समेत चार नेताओं को मिली सजा

एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज पवन कुमार राय ने धरना प्रदर्शन के दौरान ट्रेन रोकने के एक मामले में कांग्रेस की पूर्व सांसद अन्नु टंडन को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने अन्नु टंडन समेत सभी अभियुक्तों को दो-दो साल कारावास की सजा सुनाई है.

7. टीकाकरण में वकीलों को प्राथमिकता देने के मामले में सुनवाई पर रोक

कोविड-19 टीकाकरण में विधिक समुदाय को प्राथमिकता देने संबंधी याचिका पर सुनवाई पर उच्चतम न्यायालय ने रोक लगा दी. शीर्ष अदालत ने मामले को अपने पास स्थानांतरित करने का भी समर्थन किया.

8. लक्षद्वीप : तटरक्षक बल ने तीन नौकाओं को पकड़ा, 300 किलो हेरोइन बरामद

भारतीय तटरक्षक बल ने लक्षद्वीप के मिनिकॉय द्वीप के पास तीन नौकाओं को पकड़ा है. इन नौकाओं से 300 किलो हेरोइन और पांच एके-47 राइफल के साथ 1000 कारतूसों को जब्त किया गया है.

9. आईएफएस अरिंदम बागची होंगे विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता : सूत्र

आईएफएस अधिकारी अरिंदम बागची को विदेश मंत्रालय का नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. हालांकि, अभी सरकार की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

10. देश में कोरोना टीकाकरण की यही गति रही तो वायरस जीत जाएगा : चिदंबरम

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने देश में कोरोना टीकाकरण की धीमी रफ्तार पर निराशा जातई है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देशवासियों के टीकाकरण को विस्तार देने में बुरी तरह विफल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.