ETV Bharat / bharat

भारत में 'गहरी पीड़ा' का समय, अर्थव्यवस्था 2019 के स्तर से नीचे : अभिजीत बनर्जी

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 2:46 AM IST

अहमदाबाद विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए नोबेल पुरस्कार विजेता व अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने कहा कि भारत के लोग 'गहरी पीड़ा' में हैं और अर्थव्यवस्था अभी भी 2019 के स्तर से नीचे है.

Abhijit Banerjee file photo
अभिजीत बनर्जी (फाइल फोटो)

अहमदाबाद : नोबेल पुरस्कार विजेता व अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी (Nobel laureate economist Abhijit Banerjee) ने शनिवार को कहा कि भारत के लोग 'गहरी पीड़ा' (India are in extreme pain) में हैं और अर्थव्यवस्था (economy) अभी भी 2019 के स्तर से नीचे है.

बनर्जी अहमदाबाद विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह (Ahmedabad University 11th annual convocation) के दौरान छात्रों को अमेरिका से ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे.

हाल ही में पश्चिम बंगाल की यात्रा के दौरान किए गए आकलन को साझा करते हुए बनर्जी ने कहा कि लोगों की 'छोटी आकांक्षाएं' अब और भी छोटी हो गई हैं.

उन्होंने कहा, 'आप (छात्र) ऐसी अवस्था में हैं, जहां आप कुछ वापस भी दे सकते हैं. समाज को वास्तव में इसकी आवश्यकता है. मैंने अभी कुछ समय ग्रामीण पश्चिम बंगाल में बिताया है. छोटी आकांक्षाएं थीं, जो अब और छोटी हो गई हैं.

यह भी पढ़ें- विदेशी निवेशकों के कम होते रुझान पर सोच विचार की जरूरत : अभिजीत बनर्जी

बनर्जी ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम बहुत दर्द के क्षण में हैं. अर्थव्यवस्था अभी भी 2019 की तुलना में काफी नीचे है. हम नहीं जानते कि कितना नीचे है, लेकिन यह काफी नीचे है. और मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं, मैं बस कह रहा हूं.'

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.