ETV Bharat / bharat

राजौरी आतंकी हमले के बाद जम्मू रीजन में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 10:41 PM IST

जम्मू के राजौरी जिले के धनगरी गांव में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने दो नाबालिगों सहित छह लोगों की हत्या कर दी थी. इस आतंकी घटना के बाद से जम्मू क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं (Tight security arrangements in Jammu region).

Tight security arrangements in Jammu region
जम्मू रीजन में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

देखिए वीडियो

जम्मू : एक जनवरी 2023 को राजौरी में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे जम्मू क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीमावर्ती इलाकों और शहर खासकर जम्मू में सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें. (Tight security arrangements in Jammu region)

राजौरी के डांगरी इलाके में 5 दिन से सर्च ऑपरेशन जारी है. साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को भरोसा दिलाया कि 'जम्मू-कश्मीर पुलिस आपके साथ है. हमारा संपर्क नंबर अपने पास रखें. अगर आपको कोई चिंता है या कुछ भी संदिग्ध दिखता है, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें.'

सुरक्षाबलों द्वारा अलग-अलग इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. राजौरी के डूंगरी इलाके में रविवार को आतंकियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. जिसमें एक हिंदू परिवार के 4 सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

इसके अलावा 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी बीच सोमवार सुबह 10 बजे उसी घर में आईडी विस्फोट हो गया. इसमें 2 बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद सुरक्षा बल इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.

आतंकवादियों के खिलाफ सड़कों पर उतरे मुस्लिम : उधर, राजौरी आतंकी घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इस जघन्य हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. मुसलमानों ने हिंदू समुदाय के सदस्यों की लक्षित हत्याओं की निंदा की और डोडा, किश्तवाड़ और राजौरी जिलों में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शनों में शामिल हुए. जामिया मस्जिद किश्तवाड़ के इमाम फारूक अहमद किचलू सहित मुसलमानों ने आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिंदुओं की बर्बर हत्याओं की एक स्वर से निंदा की.

उन्होंने पाकिस्तान और उसके द्वारा प्रायोजित आतंकवादियों को स्पष्ट संदेश दिया कि जम्मू-कश्मीर के लोग चुनिंदा हत्याओं को अंजाम देकर दोनों समुदायों के बीच खाई पैदा करने के अपने मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे.

किश्तवाड़, डोडा और रामबन जिलों में मुस्लिम विद्वानों ने आतंकवादियों को याद दिलाया कि इस्लाम शांति का धर्म है और यह निदोर्षों की हत्या करने का उपदेश नहीं देता है. उन्होंने हत्यारों के लिए सख्त सजा की मांग की.

पढ़ें- Rajouri Killings : क्राइम स्पॉट पर पहुंची एनआईए की टीम, तलाशी अभियान तीसरे दिन भी जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.