ETV Bharat / bharat

Tibetans protest in Delhi for 'Free Tibet': दिल्ली में तिब्बत की आजादी के लिए चीनी दूतावास के पास तिब्बतियों का प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 8:21 AM IST

Updated : Mar 11, 2023, 8:59 AM IST

दिल्ली में तिब्बत के 64वें राष्ट्रीय विद्रोह दिवस के मौके पर तिब्बतियों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान तिब्बती समुदाय के लोगों ने चीनी दूतावास के पास पहुंचने की कोशिश की लेकिन दिल्ली पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान कई तिब्बितियों को हिरासत में लिया गया.

Tibetans protest in Delhi
चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

चीनी दूतावास के पास तिब्बितयों का प्रदर्शन

नई दिल्ली: तिब्बत के 64वें तिब्बती राष्ट्रीय विद्रोह दिवस के मौके पर तिब्बती समुदाय के लोगों ने चीन सरकार की कठोर नीतियों और अवैध कब्जे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सैकड़ों की संख्या में तिब्बती लोगों ने तिब्बती की आजादी की पुरजोर तरीके से मांग उठाई. इस मौके पर तिब्बतियों ने कहा कि चीन हमारे बच्चों को मारने बंद करे.

चीनी दूतावास के नजदीक जाने की कोशिश कर रहे तिब्बतियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया और मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन ले गई. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने उनको रोकने के लिए दूतावास से लगभग 2 किमी दूर बैरिकेड्स लगा दिए थे और सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी थी.

तिब्बती यूथ कांग्रेस के एक सदस्य ने ईटीवी भारत से कहा कि आज चीन ने तिब्बत पर कब्जा कर लिया है और हम तिब्बत चीन से मुक्त को मुक्त करने के लिए विरोध कर रहे हैं. तो वहीं, तिब्बती यूथ कांग्रेस की केंद्रीय कार्यकारी समिति ने कहा कि तिब्बती राष्ट्रीय विद्रोह दिवस की 64वीं वर्षगांठ पर दुनिया भर के तिब्बती चीन के खिलाफ आवाज उठाने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तिब्बत में चीन के नरसंहार को याद कर सिहर उठते हैं शरणार्थी

तिब्बती यूथ कांग्रेस की केंद्रीय कार्यकारी समिति ने परम पावन 14वें दलाई लामा के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट व्यक्ति और तिब्बत की स्वतंत्रता के लिए चीन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले तिब्बती शहीदों को नमन किया. उनके प्रति एकजुटता प्रकट की. आपको बता दें कि साल 1949 में चीनी सेना ने तिब्बत पर कब्जा कर लिया था और अपनी सेना तैनात कर दी थी, तब से तिब्बत जबरदस्त चुनौतियों का सामना कर रहा है.

Last Updated : Mar 11, 2023, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.