ETV Bharat / bharat

जयपुर,दिल्ली में विस्फोट का मैसेज करने वाले युवक की पुलिस हिरासत में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में इलाज जारी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 10:19 PM IST

आरोपी युवक की पुलिस हिरासत में बिगड़ी तबीयत
आरोपी युवक की पुलिस हिरासत में बिगड़ी तबीयत

शुक्रवार को व्हाट्सप पर मैसेज कर जयपुर, दिल्ली और अयोध्या को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी युवक की पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ गई है. पुलिस ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि युवक को मिर्गी की बीमारी है, जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हुई है.

भरतपुर. जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को 21 दिसंबर को व्हाट्सएप पर मैसेज कर जयपुर, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के एक शहर में बम विस्फोट का मैसेज करने वाला युवक को भरतपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. युवक को पुलिस ने शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश के नोएडा से हिरासत में लिया है. शनिवार दोपहर को मथुरा गेट थाने में आरोपी युवक की पुलिस हिरासत में तबीयत खराब हो गई आरोपी युवक के मुंह से झाग आने लगे. युवक की तबीयत खराब होते देख पुलिस ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा का कहना है कि युवक को मिर्गी की बीमारी है, जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हुई है.

भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि बम विस्फोट का मैसेज करने वाला युवक को उत्तर प्रदेश से शुक्रवार देर शाम को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर को युवक की अचानक से तबीयत खराब हो गई. युवक को मिर्गी आने की बीमारी है, फिलहाल युवक को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां युवक का उपचार चल रहा है.अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार युवक को अस्पताल में शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे भर्ती कराया गया. युवक के मुंह से झाग निकल रहे थे. फिलहाल युवक का उपचार किया जा रहा है. युवक की निगरानी के लिए करीब एक दर्जन पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं.

पढ़ें: जयपुर, दिल्ली और अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी !, फर्जी धमकी देने वाले की पुलिस ने की पहचान

आरोपी ने जयपुर,दिल्ली और अयोध्या को उड़ाने की दी थी धमकी: असल में 21 दिसंबर को जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर जयपुर, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के एक शहर में बम विस्फोट करने का मैसेज मिला था. जब पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की तो नंबर भरतपुर की एक युवती का निकला. युवती की ओर से गुरुवार को ही मथुरा गेट थाने में परेशान करने का मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने जब युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि 24 सितंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले युवक अजय से बातचीत हुई. आरोपी ने उसे झांसे में लेकर अपने प्रेम में फंसा लिया. पीड़िता ने रिपोर्ट में लिखा कि आरोपी कई बार मिलने के लिए भरतपुर भी आया था. अब आरोपी उसके साथ के फोटो, वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग कर रहा है. पीड़िता ने युवक को कई बार रुपए भी दे दिए. युवक बार- बार पैसा मांग कर युवती को परेशान कर रहा था. साथ ही पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था.

Last Updated :Dec 23, 2023, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.