ETV Bharat / bharat

नैनीझील में मिला महिला का शव, PM मोदी के साथ योग करने वाली दीपा की मां के रूप में हुई शिनाख्त

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 8:00 PM IST

नैनीझील में आज सुबह एक महिला का शव मिला था. वहीं, शव की शिनाख्त पीएम मोदी के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करने वाली 11 वर्षीय दीपा की मां के रूप में हुई है. कमला के पति ने बताया कि वो कई बीमारियों से ग्रसित थी, जिस वजह से वो काफी परेशान रहा करती थी.

nainital latest news
PM मोदी के साथ योग करने वाली दीपा की मां के रूप में हुई शिनाख्त

नैनीताल: नैनीझील में आज सुबह एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मॉर्निंग वॉक कर रहे स्थानीय लोगों ने शव को नैना देवी मंदिर के पास झील में उतराते देखा था. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, शव की शिनाख्त पीएम मोदी के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करने वाली 11 वर्षीय दीपा की मां के रूप में हुई है.

कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मॉर्निंग वॉक कर रहे स्थानीय लोगों ने शव को नैना देवी मंदिर के पास झील में उतराते देखा था. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को झील से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, महिला की पहचान नैनीताल के तल्ला कृष्णापुर निवासी कमला (30वर्षीय) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि कमला कल देर शाम से लापता थी. जिसका आज सुबह नैनी झील से शव बरामद किया गया है.

पढ़ें-विवाहिता ने पिंडर नदी में कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

आपको बताते चलें कि कमला की बेटी दीपा ने बीते 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नेशनल ओलंपियाड में दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग किया था. हाईकोर्ट महाधिवक्ता कार्यालय नैनीताल में माली के पद पर कार्यरत किशन गिरि की बेटी दीपा का चयन अंडर-14 राष्ट्रीय योग ओलंपियाड के लिए हुआ था. दीपा की मां कमला गृहणी थी. घर में तीन बहनों में सबसे छोटी दीपा अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा 6 की छात्रा है. कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि महिला की पहचान उनके पति किशन ने की जो हाईकोर्ट महाधिवक्ता कार्यालय में माली हैं.

किशन सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी का कई बीमारियों से ग्रसित थी. जिस वजह से वो काफी परेशान रहा करती थी. जिस वजह से उसने इस तरह का कदम उठाया होगा. कल वह बेटियों के साथ बाजार दवा लेने गई थी. बेटियों को तल्लीताल छोड़ने के बाद मल्लीताल गई थी लेकिन नहीं लौटी. रातभर परिजन तलाश करते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला पाया था. प्रथम दृष्टया में लग रहा है कि महिला के द्वारा आज सुबह ही झील में कूदकर आत्महत्या की गई है.

Last Updated : Jun 23, 2022, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.