ETV Bharat / state

चमोली: विवाहिता ने पिंडर नदी में कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Dec 1, 2019, 8:43 AM IST

पिंडर नदी में विवाहिता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. एसडीआरएफ ने शव को नदी से निकाला. बताया जा रहा है कि अज्ञात कारणों की वजह से विवाहिता ने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

chamoli
chamoli

थराली: चमोली जनपद के थराली ब्लॉक में गुगवा काखड़ा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक विवाहिता ने पिंडर नदी मे कूद कर जान दे दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन बहाव तेज होने के कारण कामयाब नहीं सकी. जिसके बाद एसडीआरएफ के आने पर शव निकाला जा सका. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

विवाहिता ने पिंडर नदी में कूदकर दी जान

थराली थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष जगमोहन सिंह पडियार ने बताया कि घटना शनिवार सुबह की जब पुलिस को सूचना मिली की कुलसारी के पास पिंडर नदी के बीच एक महिला का शव देखा गया है. शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव की पहचान थराली ब्लाक के गुगुवा काखड़ा की 40 वर्षीय आशा देवी के रूप में हुई है.

थानाध्यक्ष के मुताबिक अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है.

Intro:थराली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम गुगवा कखडा की एक विवाहिता ने पिंडर नदी मे कूद कर आत्म हत्या कर ली हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।Body:स्थान---थराली
रिपोर्ट--गिरीश चंदोला

पिण्डर नदी में शव मिलने से सनसनी


एंकर-थराली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम गुगवा कखडा की एक विवाहिता ने पिंडर नदी मे कूद कर आत्म हत्या कर ली हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।



V 0 1--थराली थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष जगमोहन सिंह पडियार ने बताया की आज प्रातः काल पुलिस को सूचना मिली की कुलसारी के पास पिंडर नदी के बीच एक महिला का शव पड़ा हुआ हैं। सूचना पर थराली पुलिस मौके पर पहुची किंतु नदी मे बहाव तेज होने के कारण पुलिस व स्थानीय लोग शव नही निकाल पायी जिस पर एसडीआरएफ को बुलाया देर सांय करीब साढे़ चार बजे शव को नदी से निकाला जा सका।


V O 2 शव की पहचान थराली ब्लाक के गुगुवा काखड़ा की करीब 40 वर्षीय आशा देवी पत्नी दलवीर सिंह के रूप में की गई हैं। उन्होने बताया की आशा देवी शुक्रवार की सांय से लापता चल रही थी मृत्का के एक ल़ड़का सहित दो लडकियां हैं। अत्महत्या के कारणो का अभी पता नही चल पाया हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।Conclusion:V O 2 शव की पहचान थराली ब्लाक के गुगुवा काखड़ा की करीब 40 वर्षीय आशा देवी पत्नी दलवीर सिंह के रूप में की गई हैं। उन्होने बताया की आशा देवी शुक्रवार की सांय से लापता चल रही थी मृत्का के एक ल़ड़का सहित दो लडकियां हैं। अत्महत्या के कारणो का अभी पता नही चल पाया हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.